
स्वच्छता अभियान में सभी की भागीदारी जरूरी: किशोर,स्वच्छता अभियान में सभी की भागीदारी जरूरी: किशोर,स्वच्छता अभियान में सभी की भागीदारी जरूरी: किशोर
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे स्तरीय स्वच्छता पखवाड़े की शुरुआत शनिवार को केएसआर बेंगलूरु सिटी स्टेशन पर शुरू हुई। दक्षिण पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक संजीव किशोर ने स्टेशन पर अधिकारियों और कर्मचारियों को स्वच्छता की शपथ दिलाया। उन्होंने अधिकारियों व कर्मचारियों के साथ यात्रियों से कचरा खुले में नहीं फेंकने की अपील की। उन्होंने यात्रियों को कपड़े के बैग भी वितरित किए। उन्होंने कहा कि स्वच्छता पखवाड़ा कार्यक्रम, स्वच्छता गतिविधियों में नागरिकों की व्यापक भागीदारी सुनिश्चित करने और स्वच्छ भारत को वास्तव में एक नागरिक आंदोलन में बदलने के लिए मनाया जाने वाला अभियान है। महाप्रबंधक के नेतृत्व में स्टेशन परिसर में हस्ताक्षर अभियान और वॉकथॉन का भी आयोजन हुआ। महाप्रबंधक ने सेल्फी पॉइंट व स्वच्छता के फीडबैक के लिए बेंगलूरु रेल मंडल की ओर से बनवाए गए बार कोड का फीता खोलकर उद्घाटन किया।
दपरे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अनीश हेगड़े ने बताया कि पहला दिन स्वच्छ जागरूकता दिवस के रूप में मनाया गया। इस दौरान लोगों में स्वच्छता के महत्व और रेलवे परिसर में एकल उपयोग प्लास्टिक पर प्रतिबंध के बारे में जागरूकता पैदा की गई। रेलवे की भारत स्काउट और गाइड इकाई ने रेलवे परिसर में यात्रियों को स्वच्छता के बारे में जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक की प्रस्तुति दी।महाप्रबंध क ने रेलवे स्टेशन पर सिंगल यूज प्लास्टिक बोतलों से स्थापित की गई मूर्ति को देखा और उसकी सराहना की। बेंगलूरु मंडल की पर्यावरण और हाउस कीपिंग शाखा ने केएसआर बेंगलूरु स्टेशन से एकत्र की गई 18 किलोग्राम कबाड़ प्लास्टिक की बोतलों का उपयोग करके केवल दस घंटे में यह मूर्ति बनाई थी। इस अवसर पर मुख्य यांत्रिक अभियंता अजय सिंह, मंडल रेल प्रबंधक योगेश मोहन, अपर मंडल रेल प्रबंधक प्रशासन कुसुमा हरिप्रसाद, अपर मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष व नवाहिद मुतालिब, वरिष्ठ पर्यावरण एवं हाउस कीपिंग मैनेजर प्रिया आदि उपस्थित थे।
कार्यक्रम में दक्षिण पश्चिम रेलवे महिला कल्याण संगठन की अध्यक्ष डॉ. वंदना श्रीवास्तव, मंडल अध्यक्ष शिखा अग्रवाल और संगठन के अन्य सदस्यों ने भी भाग लिया। मैसूरु और हुब्बल्ली मंडलों में भी स्वच्छता पखवाड़ा (पखवाड़ा) शुरू हुआ। दक्षिण पश्चिम रेलवे के विभिन्न स्थानों पर स्वच्छता की शपथ दिलाई गई।
Published on:
17 Sept 2023 06:11 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
