
तेजस की मारक क्षमता बढ़ाएगा उत्तम राडार
बेंगलूरु. स्वदेशी हल्के लड़ाकू विमान तेजस की मारक क्षमता बढ़ाने के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीआरडीओ) की एक प्रयोगशाला अत्याधुनिक राडार विकसित कर रही है जिसे जल्दी ही इस युद्धक में लगाया जाएगा। यह अत्याधुनिक एक्टिव इलेक्ट्रोनिकली स्कैन्ड एरे (एइएसएआर) है जो इजरायली राडार की जगह लेगा।
इस राडार का नाम उत्तम रखा गया है जिसका मूल्यांकन और परीक्षण अभी हो रहा है। डीआरडीओ को सूत्रों के अनुसार इसे अगले महीने तेजस में लगाए जाने की उम्मीद है। यह राडार एक से अधिक दुश्मन के ठिकानों की पहचान कर उसे ध्वस्त करने वाला साबित होगा। टोही मिशन के दौरान यह राडार दुश्मन के ठिकानों की हाई-रिजोल्यूशन तस्वीरें भी लेगा।
डीआरडीओ के अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल तेजस में इजरायली कंपनी इएलटीए का राडार लगा हुआ है लेकिन डीआरडीओ की प्रयोगशाला इलेक्ट्रोनिक्स एंड राडार विकास प्रतिष्ठान (एलआरडीइ) के वैज्ञानिकों को भरोसा है कि वे जल्दी ही इजरायली राडार की जगह नव विकसित उत्तम राडार लगा देंगे। यह मल्टी मोड राडार हवा से हवा में, हवा से जमीन पर और हवा से समुद्र में मार करने वाला होगा। यह विश्व के किसी भी राडार की तुलना में अपने वर्ग में सर्वश्रेष्ठ होगा।
एक तरफ यह दुश्मन के छुपे हुए ठिकानों की पहचान करने में सक्षम होगा वहीं दूसरी ओर यह दुश्मनों के वार से एयरक्राफ्ट को भी बचाएगा। युद्ध क्षेत्र में यह आसपास की परिस्थितियों से पायलट को बेहतर ढंग से अवगत कराएगा। बेहद सटीकता के साथ मल्टीपल टारगेट की पहचान करना इस राडार की सबसे बड़ी खूबी होगी।
इस राडार परियोजना के निदेशक पी शेषगिरि ने बताया कि तेजस में यह राडार अगले महीने लगाया जाएगा। इसके बाद उसका परीक्षण शुरू होगा। लगभग छह महीने में इसकी क्षमता और प्रमुख मानदंडों पर उसका परीक्षण पूरा होगा। यह परियोजना वर्ष 2012 में ही मंजूर हुई थी। इस पर फिलहाल 30 वैज्ञानिक काम कर रहे हैं जो वायुवाहित पूर्व चेतावनी एवं नियंत्रण प्रणाली (अवाक्स) अथवा नेत्र के विकास से जुड़े रहे।
अवाक्स प्रणाली के विकास के दौरान मिले अनुभवों के आधार पर इस राडार का विकास हो रहा है। उत्तम राडार डिटेक्शन एवं ट्रैकिंग तथा इमेजिंग मोड में काम कर सकता है। इमेजिंग मोड में यह सिंथेटिक अपर्चर राडार (एसएआर) का उपयोग करेगा जो कि दुश्मनों के ठिकानों की हाई रिजोल्यूशन तस्वीरें उतारने में सक्षम है।
Published on:
22 Feb 2019 01:47 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
