24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

लालच में आए बिना मताधिकार का प्रयोग करें: डॉ.केवी राजेंद्र

मतदाता जागरूकता अभियान शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
mys_jiladhikari.jpg

बेंगलूरु. मैसूरु जिला प्रशासन, मैसूरु जिला स्वीप समिति तथा मैसूरु महानगर पालिका के संयुक्त तत्वावधान में लोकसभा चुनाव-2024 में लोगों को मतदान करने हेतु जागरूकता अभियान का शुभारंभ किया गया। महल परिसर स्थित आंजनैय स्वामी मंदिर के सामने आयोजित कार्यक्रम में मैसूरु जिलाधिकारी डॉ. केवी राजेंद्र ने बताया कि लोकसभा चुनाव के लिए मतदान 26 अप्रेल को होगा।
उन्होंने कहा कि मतदान एक लोक उत्सव की तरह है। सभी मतदाताओं को इसमें भाग लेना चाहिए। मतदाताओं को लालच या प्रलोभन से दूर रहकर मतदान करना है।
उन्होंने कहा कि लोकसभा क्षेत्रों के लिए मतदान केंद्र पहले ही तैयार कर लिए गए हैं। मैसूरु में इस कार्यक्रम का उद्देश्य मैसूरु-कोड़ूगु लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं को मतदान के लिए आकर्षित करना है। अगले कुछ दिनों में जिले भर में कार्यक्रम आयोजित किया जाएंगे। जिले भर में 2915 मतदान केंद्र बनाए जाएंगे और जहां कम मतदान होता है उन स्थानों को चिन्हित कर वहां मतदान हेतु लोगों के बीच आकर्षक गतिविधियां संचालित करने की योजना बनाई गई है। वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में 70 फीसदी मतदान हुआ था और इस बार 75 फीसदी का आंकड़ा पार करने की उम्मीद है। मैसूरु पुलिस बैंड ने कार्यक्रम के दौरान अपनी स्वर लहरियां बिखेरीं। कार्यक्रम में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी के.एम.गायत्री, महानगर पालिका आयुक्त डॉ.मधु, पुलिस उपायुक्त (कानून एवं व्यवस्था) मुथुराजू सहित जिला स्तरीय अधिकारी शामिल हुए।