
बेंगलूरु. मौसम विज्ञान विभाग (आइएमडी) ने एक दीर्घकालिक पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य में जनवरी से मार्च तक सामान्य से अधिक बारिश होने की 70 प्रतिशत तक संभावना है।
पूर्वानुमान के मुताबिक 1 से 8 जनवरी के बीच, राज्य में सामान्य मात्रा 0.6 मिमी के मुकाबले कुल 6.3 मिमी बारिश दर्ज की गई। आइएमडी बेंगलूरु के अनुसार तटीय कर्नाटक में 23 मिमी बारिश हुई, जबकि इस अवधि के लिए सामान्य बारिश 0.5 मिमी है। दक्षिण आंतरिक कर्नाटक में सामान्य 0.6 मिमी की तुलना में 7.3 मिमी बारिश दर्ज की गई।
दो प्रणालियों के कारण बारिश
इएमडी बेंगलूरु के वैज्ञानिक ए प्रसाद के अनुसार राज्य में हाल की बारिश दो मौसम प्रणालियों के कारण हुई है। श्रीलंका के दक्षिणी भाग से तमिलनाडु के उत्तरी तट तक समुद्र तल से 900 मीटर ऊपर एक ट्रफ रेखा फैली हुई है। इस कारण, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के कई जिलों में आसमान में बादल छाए रहे और हल्की बारिश हुई।
दक्षिण-पूर्व दिशा में समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण भी है, जो रविवार को लक्षद्वीप के ऊपर था। इस कारण तटीय क्षेत्र में अच्छी बारिश हुई। सोमवार को जैसे ही यह पश्चिम की ओर बढ़ा, बारिश धीरे-धीरे कम होने लगी। मंगलवार को हल्की फुल्की बारिश के बाद पांच दिनों तक मौसम शुष्क रहेगा।
बेंगलूरु में हल्की बारिश
सोमवार को पूरे दिन मौसम खराब रहा और उपरोक्त सिस्टम के कारण बीच-बीच में बूंदाबांदी होती रही। रात को शहर के कई इलाकों में हल्की से मध्यम फहारें पडऩे की खबरें हैं। मंगलवार को भी आसमान में बादल छाए रहने और हल्की बारिश जारी रहने की उम्मीद है।
Published on:
09 Jan 2024 12:08 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
