19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

विशेषज्ञों ने बताई बजट की बारीकियां

जीतो का ‘बजट पर चर्चा’ कार्यक्रम सम्पन्न

2 min read
Google source verification
विशेषज्ञों ने बताई बजट की बारीकियां

विशेषज्ञों ने बताई बजट की बारीकियां

बेंगलूरु. जीतो बेंगलूरु की ओर से केम्पेगौडा रोड स्थिति कर्नाटक चैम्बर ऑफ कॉमर्स के सभागार में ‘बजट पर चर्चा’ कार्यक्रम आयोजित किया गया। अध्यक्ष अशोक नागोरी, महामंत्री महेश नाहर तथा पदाधिकारियों के द्वीप प्रज्ज्वलन से शुरू हुए कार्यक्रम में केन्द्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन द्वारा प्रस्तुत बजट के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर संशयों का समाधान किया गया।
जीतो के मीडिया प्रभारी सिद्धार्थ बोहरा ने बताया कि भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट सस्थान नई दिल्ली के पदाधिकारियों राजेंद्र कुमार पी तथा प्रशांत जीएस द्वारा उपस्थित जनता को विस्तार पूर्वक बजट में समायोजित बातों को समझाया गया। उन्होंने बजट में प्रस्तुत किए गए नए प्रावधानों का, नई योजनाओं में आवंटित राशि का, व्यापारी वर्ग पर लागु होने वाले प्रावधानो के परिणामों का तथा उनके असर का विवरण दिया गया।
कार्यक्रम में बजट के कुछ मुख्य बिंदुओ पर विशेष रूप से प्रकाश डाला गया। प्रत्येक तालुक में जनता और सरकार की भागीदारी में भंडारण गोदाम बनाना, सांझेदारी व्यवसाय से अलग होने पर भागीदार को मिलने वाली गुडविल पर लगने वाले कर की जानकारी, फर्म ऑडिट की लिमिट बढऩे से सरकारी अफ़सरों की दख़लंदाजी बढऩा, ग्राहकों द्वारा खऱीदी बिल की जानकारी जीएसटी अधिकारियों को देने पर मिलने वाले पारितोषिक की जानकारी तथा अगले 2 वर्षों में सेलम के रास्ते चेन्नई-बैंगलोर हाईवे बनाना जैसे बजट में समाहित अनेको बिंदुओ की जानकारी दी गई। एक तरह से हर सूक्ष्म जानकारी प्रदान करने का प्रयास किया गया।
कार्यक्रम संयोजक तथा जीतो कोषाध्यक्ष सीए राजेश मेहता ने कोविड काल में भी उत्साह पुर्वक भाग लेने के लिये उपस्थित जनता को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में एपेक्स जेपीएफ उपाध्यक्ष योगेश कोठारी, जीतो उपाध्यक्ष महावीर खांटेड एवं नरेंद्र मूथा, सचिव दिलीप जैन, युवा विंग के अध्यक्ष अक्षय मेहता, कोषाध्यक्ष अभिषेक बलदोटा,केकेजी जेबीएन संयोजक संजय सेठिया, केकेजी अल्पसंख्यक संयोजक सज्जनराज मेहता, टैक्सेशन समिति के कांतिलाल सालेचा, हरीकिशन छाजेड, राजीव डांगी, विनीता बलदोटा, विकास छाजेड, अंकित जैन, श्रेयांश गांधी एवं अक्षिता जैन, जीतो के कार्यकारिणी सदस्यों के साथ-साथ अनेको चार्टर्ड अकाउंटंट, उधयोगपतियों, प्रोफेशनल, व्यापारियों तथा जैन समाज ने हिस्सा लिया।