फस्र्ट डे फस्र्ट शो देखने को बेकरार रजनीकांत के प्रशंसक गुरुवार देर रात से थियटरों में पहुंच गए थे। तलाइवा तलाइवा के नारे लगा रहे रजनीकांत के प्रशंसकों ने थियटरों के परिसरों में लगे रजनीकांत के विशाल कटआउट्स को बड़ी-बड़ी फूल मालाएं पहनाईं और दूध से अभिषेक भी किया। कई जगह पर दर्शकों को मिठाई वितरित की गई और पटाखे फोड़े गए।
पहले दिन शहर के सभी थिएटरों में सभी शो के टिकट पहले ही बिक चुके थे और टिकटों को लेकर काफी मारामारी हुई। टिकट ब्लैक करने वालों ने इसका जमकर फायदा उठाया। कई थिएटरों के पास फिल्म के टिकटों की कालाबाजारी हुई और एक-एक टिकट 1500 से 2000 रुपए तक में बिकने के समाचार हैं। फिल्म देखने को बेकरार रजनी के फैंस के बड़-बड़े हुजूमों के कारण थिएटरों के आसपास यातायात जाम हो गया। पुलिस को प्रशंसकों पर काबू रखने के लिए कड़ी मशक्कत करना पड़ी।
वाटाल नागराज पहुंचे रंग में भंग करने
शेषाद्रिपुरम स्थित नटराज थिएटर के पास कन्नड़ चलुवली वाटाल पक्ष के वाटाल नागराज ने अपने समर्थकों के साथ रजनीकांत के विरोध में प्रदर्शन किया। इस विरोध प्रदर्शन के कारण वहां तनाव की स्थिति पैदा हो गई। वाटाल नागराज इस फिल्म को शहर के 40 से अधिक थिएटरों में प्रदर्शन का विरोध कर रहे थे।
उनका आरोप था कि रजनीकांत तमिलनाडु के साथ रहते हैं और उनका यहां इस कदर इस्तकबाल करना गलत है। उन्होंने फिल्म के कन्नड़ में प्रदर्शन को कन्नड़ फिल्मों के लिए अहितकर बताया। उनके समर्थकों ने रजनीकांत के खिलाफ नारे लगाए।
प्रशंसकों ने भी दिया नारों से जवाब
यह सब देखकर वहां मौजूद रजनीकांत के प्रशंसक भी ताव में आ गए और उन्होंने इस प्रदर्शन का विरोध करते हुए रजनीकांत के पक्ष में नारे लगाने शुरू कर दिए। दोनों पक्षों की नारेबाजी से अचानक माहौल बहुत तनावपूर्ण हो गया। लेकिन, स्थिति को भांपकर मौके पर मौजूद पुलिस ने हल्का बल प्रयोग करते हुए नारे लगा रहे लोगों को तितर-बितर कर दिया। इस घटना के बाद शहर के उर्वशी, कपाली और नटराज समेत फिल्म का प्रदर्शन कर रहे तमाम थिएटरों के आसपास अतिरिक्त पुलिसकर्मी तैनात कर दिए गए।
विमानन कंपनी से नाराज प्रशंसक
इस फिल्म के लिए निजी उड्डयन कंपनी एयर एशिया ने बेंगलूरु-चेन्नई के बीच विशेष उड़ान का आयोजन किया था लेकिन इस उड़ान से चेन्नई पहुंचे प्रशंसकों को फस्र्ट डे फस्र्ट शो देखने को नहीं मिला क्योंकि इस एयरलाइन ने अंतिम क्षणों में थिएटर बदल दिया।