29 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जंगली हाथियों से किसान परेशान

किसान बीते एक सप्ताह से हाथियों को पकडऩे के लिए वन विभाग से गुहार लगा रहे हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
elephant

जंगली हाथियों से किसान परेशान

मंड्या. मलवल्ली तहसील में जंगली हाथियों के आतंक से किसान परेशान हैं। पिछले एक सप्ताह में 4 जंगली हाथी मद्दूर तहसील के कोडयल्ली गांव में फसल को बर्बाद कर चुके हैं।

दो दिन बाद फिर वही जंगली हाथियों ने कोकरे वैल्लुर के खेत की फसल को तहस-नहस कर दिया था।

अब वही जंगली हाथी सोमवार रात मलवल्ली तहसील के मलेकान हल्ली, लेलमाकन हल्ली गांव के खेत में दिखाई दिए हैं।

किसान बीते एक सप्ताह से हाथियों को पकडऩे के लिए वन विभाग से गुहार लगा रहे हैं।

---
छगनमल अध्यक्ष, अशोक मंत्री
बेंगलूरु. मरुधरा जैन संघ बेंगलूरु के चुनाव में छगनमल लूणावत सर्वसम्मति से अध्यक्ष चुने गए। उपाध्यक्ष पद पर पारसमल कात्रेला, मंत्री अशोक चौपड़ा, सहमंत्री केवलचंद पालरेचा एवं कोषाध्यक्ष पारसमल श्रीश्रीमाल को मनोनीत किया गया।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष छगनमल लुणावत ने सभी का आभार व्यक्त किया। मंत्री अशोक चौपड़ा ने बताया कि युवा शाखा की ओर से शीघ्र ही क्रिकेट प्रतियोगिता एवं युवाओं के लिए विभिन्न नए कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

कार्यकारिणी में माणकचंद गुलेछा, नथमल सालेचा एवं पदमचंद भुरट मनोनीत किए गए।