बेंगलूरु. तूमकुरु के सिरा तालुक स्थित रंगपुर तालाब में डूबने से तीन जनों की मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि बुधवार को सक्षयप्पा (45) अपने पुत्र नवीन कुमार (15) और दर्शन (11) के साथ भेड़ें चरा रहा था।
उसी वक्त नवीन और दर्शन पानी पीने के लिए तालाब के पास गए, लेकिन पैर फिसलने से दोनों तालाब में गिर गए। उनकी चीख सुन सक्षयप्पा ने तालाब में छलांग लगा दी, लेकिन वह भी पानी में डूब गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को तालाब से निकालकर पोस्टर्माटम के लिए भेज दिया गया है।