
अवैध तरीके से गैस सिलेंडर रीफिलिंग का भंडाफोड़
दावणगेरे जिला लोकायुक्त पुलिस ने हरिहर नगरसभा की सदस्य, पति और पुत्र को एक ठेकेदार से 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया। नगरसभा के वार्ड नंबर 5 की सदस्य नागरत्ना ने एक ठेकेदार सैयद मजीद के कई लंबित बिल की राशि भुगतान के लिए फाइलों पर हस्ताक्षर करने 50 हजार रुपए रिश्वत मांगी थी। नागरत्ना के पति मंजुनाथ और पुत्र रेवंत ने ठेकेदार से चर्चा कर सौदा 20 हजार रुपए में तय किया। सैयद मजीद ने लोकायुक्त पुलिस थाने में इसकी शिकायत की। शुक्रवार शाम नगरसभा के दफ्तर में रिश्वत लेते समय पुलिस अधीक्षक एमएन कौलापुरे के नेतृत्व में छापा मार कर तीनों को गिरफ्तार किया गया। इसके अलावा सहायक अभियंता अब्दुुल हमीद को भी गिरफ्तार किया। चारों के खिलाफ हरिहर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।
युवक की हत्या के आरोपी गिरफ्तार
राममूर्ति नगर पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए एक युवक की हत्या के मामले में चार लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार हत्यारों की पहचान कल्केरे निवासी रोजश (26), जगदीश (23), मनोज (23) और कार्तिक (28) के तौर पर की गई है। तमिलनाडु का अरुधया राज रिश्तेदार भाई विजय के साथ पेंटिंग का काम करता था। दोनों शुक्रवार तड़के काम खत्म कर बाइक पर घर लौट रहे थे। बीच मार्ग में आरोपियों ने बाइक को जबरन रोका और दोनों की जेबों की तलाशी ली। दोनों के पास कुछ भी नहीं मिलने पर राजेश ने दरांती से अरुधया राज के सिर पर वार किया। अरुधया के सिर से बहुत ज्यादा रक्तस्राव होने के कारण उसकी मौत हो गई।
Published on:
19 Jun 2023 09:10 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
