19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

100 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ी मादा तेंदुआ को बेहोश कर पकड़ा

गांव के लोग इस तेंदुए से बेहद परेशान थे। तेंदुए ने कथित तौर पर एक बच्चे पर हमला भी किया था।

less than 1 minute read
Google source verification
100 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ी मादा तेंदुआ को बेहोश कर पकड़ा

100 फीट ऊंचे पेड़ पर चढ़ी मादा तेंदुआ को बेहोश कर पकड़ा

रामनगर जिले के चन्नपट्टणा के इगलूर गांव में करीब 100 फीट के पेड़ की चोटी पर चढ़ कर बैठी एक मादा तेंदुए को सफलतापूर्वक ट्रेंकुलाइज कर पकड़ा गया। बाद में उसे बेंगलूरु के बन्नेरघट्टा जैविक उद्यान (बीबीपी) के बचाव केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया।

बीबीपी के पशु चिकित्सक उमाशंकर ने तेंदुआ को ट्रेंकुलाइज किया। तेंदुए की उम्र करीब ढाई वर्ष है। गांव के लोग इस तेंदुए से बेहद परेशान थे। तेंदुए ने कथित तौर पर एक बच्चे पर हमला भी किया था।

उमाशंकर ने बताया कि शनिवार दोपहर करीब दो बजे उन्हें फोन आया था कि इगलूर गांव के एक पेड़ पर तेंदुआ है। प्रधान मुख्य संरक्षक की अनुमति के बाद दोपहर करीब 3.30 बजे वे मौके पर पहुंचे। तब तक सैकड़ों लोग आसपास जमा थे। करीब 90-100 फीट ऊपर बैठे तेंदुए को ट्रेंकुलाइज करना आसान नहीं था। लेकिन हवा नहीं चल रही थी, जिससे उनका काम आसान हो गया।

उन्होंने बताया कि जानवर को बेहोश करने के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सीरिंज प्लास्टिक से बनी होती है और हवा के झोंके से निशाना चूकने का खतरा रहता है। तेंदुए को दो बार ट्रेंकुलाइज करना पड़ा।

तेंदुए के बेहोश होने के बाद वन कर्मियों ने पेड़ के चारों ओर जाल बिछाया और उसे सुरक्षित उतार कर पिंजरे में बंद किया गया।