
Demo pic
बेंगलूरु. राम नगर जिले की कनकपुर तहसील के मरलेहल्ली गांव में एक महिला पोस्टमास्टर ने बुधवार रात आत्महत्या कर ली। पुलिस के अनुसार नरलेहल्ली गांव निवासी विद्याश्री (26) हुणसनाहल्ली गांव के डाक घर की पोस्ट मास्टर थी। उसका तबादला केवल तीन दिन पहले टी.बेकुप्पे गांव के डाक घर को हुआ था। परिवार के सदस्यों की गैर उपस्थिति में विद्याश्री ने कमरे में फांसी लगा ली। आत्महत्या के कारण का पता नहीं चला। कनकपुर ग्रामीम पुलिस मामला दर्ज कर जांच कर रही है।
सीसीबी करेगी आत्महत्या के मामले की जांच
बेंगलूरु. पुलिस के कथित उत्पीडन से मानसिक रूप से दुखी एक निजी वित्त कंपनी के कर्मचारी नागराज (47) की आत्महत्या मामले की जांच की जिम्मेदारी केन्द्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) को सौंपी गई है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) सतीश कुमार ने बताया कि नागराज ने आत्महत्या करने से पहले सुसाइड नोट लिख कर आत्महत्या के लिए वैयालिकावल पुलिस थाने के निरीक्षक और हेण्णूर पुलिस थाने के एक कर्मचारी शिवकुमार तथा तीन लोगों के नामों का उल्लेख किया है। नागराज की पत्नी शिकायत पर तलाघट्टापुर पुलिस ने वैयालिकावल पुलिस थाने के निरीक्षक, शिवकुमार सनाउल्ला, नटराज और एम.सी. ईरे गौडा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। बताया जाता है कि नागराज पीन्या स्थित सनाउल्ला की वित्त कंपनी में दस्तावेज जांच पड़ताल अधिकारी था।
Published on:
25 Sept 2023 07:51 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
