
बेंगलूरु रेल मंडल के पन्द्रह स्टशनों को होगा कायाकल्प
पत्रिका एक्सक्लूसिव.......
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे का बेंगलूरु रेल मंडल यात्रियों को बेहतर यात्री सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए रेल मंडल स्टेशनों को आकर्षक बनाने के साथ अनेक पुर्नविकास कार्यों को अंजाम दे रहा है। रेलवे ने मंडल के केएसआर बेंगलूरु, यशवंतपुर व बेंगलूरु केंट रेलवे स्टेशनों पर अनेक पुर्नविकास कार्य शुरू किए हैं। इसके अन्तर्गत केएसआर बेंगलूरु रेलवे स्टेशन पर स्क्रेप से तैयार किया शेर भी बनाकर लगाया गया है। यह यात्रियों के आकर्षण का केन्द्र बना हुआ है।
बेंगलूरु रेल मंडल की अपर मंडल रेल प्रबंधक ( प्रशासन ) कुसुमा हरिप्रसाद ने पत्रिका को बताया कि "अमृत भारत स्टेशन योजना" के तहत बेंगलूरु मंडल के 15 स्टेशनों को चुना गया है। इन स्टेशनों पर दीर्घकालिक दृष्टिकोण के साथ आधुनिकीकरण किया जा रहा है। स्टेशन का वातावरण, प्रवेश द्वारा पर खुशनुमा माहौल के अलावा दिव्यांग यात्रियों सहित सभी उपयोगकर्ताओं के लिए सुलभ सुविधाओं के साथ स्टेशन सम्पर्क मार्ग का भी विकास किया जा रहा है।बेंगलूरु मंडल ने रेलवे स्टेशनों के सौंदर्य को बढ़ाने के लिए मंडल ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत कुछ यात्री सुविधा के कार्यों की शुरुआत की है, जैसे 8 स्टेशनों पर दृष्टिबाधित यात्रियों के लिए ब्रेल मार्गदर्शन प्रणाली का विकास किया जा रहा है। इसके लिए हाल ही में मंडल ने मैसर्स आर्ट स्ट्रीट इंटरनेशनल सॉल्यूशंस (आर्टवाले) प्राइवेट लिमिटेड के साथ एक समझौता किया है। फर्म चरणबद्ध तरीके से मूर्तियां, भित्ति चित्र और पेंटिंग जैसी कलाकृति का निष्पादन करेगी, यानी पहले चरण में छह स्टेशनों केएसआर बेंगलूरु, सर एम विश्वेश्वरैया (टी) बेंगलूरु, कृष्णराजपुरम, यलहंका और मल्लेश्वरम का सौन्दर्यकरण किया जाएगा।
मेसर्स आर्ट स्ट्रीट हुब्बल्ली आधारित स्टार्ट-अप है, जिसने पिछले दो वर्षों से हुब्बल्ली और मैसूरु डिवीजनों के अनेक रेलवे स्टेशनों के सौंदर्यीकरण के लिए दक्षिण पश्चिम रेलवे (एसडब्ल्यूआर) के साथ भागीदारी की है और अब स्टेशनों को अपग्रेड करने की दृष्टि से बेंगलूरु डिवीजन के स्टेशनों के सौन्दर्यकरण का काम करना शुरू कर दिया है।रेलवे प्राधिकरण के सुझावों/प्रस्तावों के अनुसार, स्थानों का चयन किया गया था और मैसर्स आर्ट स्ट्रीट इंटरनेशनल सॉल्यूशंस ने केएसआर बेंगलूरु रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार पर गांधी प्रतिमा और चरका स्थापित करके केएसआर बेंगलूरु रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण शुरू कर दिया है। "मेक इन इंडिया" के तहत लोहे की स्क्रेप सामग्री से लायन बनाकर केएसआर बेंगलूरु रेलवे स्टेशन के मुख्य प्रवेश द्वार के स्थापित किया है। साथ केएसआर बेंगलूरु मुख्य प्रवेश के निकट मॉडल "ट्रेन" भी बनाई है।
Published on:
08 Jun 2023 05:53 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
