
कोरोना का कहर : जोधपुर के हैण्डीक्राफ्ट निर्यात में 50 करोड रूपए गिरावट की आशंका
बेंगलूरु. देश में नोवल #कोरोना वायरस (कोविड-19) का एक और मामला सामने आया है। कर्नाटक #karnataka में कोरोना #CORONAVIRUS से पीडि़त पहले मरीज की पुष्टि हुई है। सोमवार को पंजाब में भी कोरोना के पहले मामले की पुष्टि हुई। इसके साथ ही देश में कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 45 हो गई है।
राज्य के चिकित्सा शिक्षा मंत्री डॉ के. सुधाकर ने सोमवार शाम एक संदिग्ध के कोरोना से पीडि़त होने की पुष्टि की। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक पीडि़त आईटी पेशेवर है और हाल ही में अमरीका से वाया दुबई लौटा था। उसे संदिग्ध लक्षणों के कारण बेंगलूरु के राजीव गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ चेस्ट डिजीज में भर्ती कराया गया था। अधिकारियों के मुताबिक 1 मार्च को 40 वर्षीय पीडि़त पत्नी और 13 वर्षीय बच्ची के साथ सुबह करीब 8.30 बजे दुबई से स्वदेश लौटा था। उसके साथ एक सहकर्मी भी यात्रा कर रहा था, जिसे अस्पताल के विशेष वार्ड में रखा गया है।
मंत्री ने कहा कि स्वदेश लौटने के समय पीडि़त व्यक्ति या उसके परिवार के सदस्यों में कोरोना के लक्षण नहीं पाए गए थे लेकिन चार दिन बाद उसमें कोरोना के लक्षण मिले। 1 मार्च को लौटने के बाद पीडि़त तीन दिन कार्यालय भी गया। चार मार्च को उसमें कोरोना के लक्षण दिखने शुरु हुए। उसने बुखार की शिकायत होने के बाद एक निजी अस्पताल के बाह्य रोगी विभाग (ओपीडी) में उपचार कराना चाहा लेकिन संदिग्ध लक्षण होने के कारण बाद में उसे एक सरकारी अस्पताल रेफर कर दिया गया, जहां उसके सभी पीक्षण हुए। सुधार ने कहा कि दो दिन की जांच के बाद सोमवार को उसके कोरोना से पीडि़त होने की पुष्टि की। उन्होंने राज्य और शहर का यह पहला मामला है। मंत्री ने कहा कि मरीज की हालत स्थिर है।
हवाई अड्डे पर परीक्षण के दौरान संदिग्ध लक्षण मिलने के कारण उसे अस्पताल जांच के लिए भेजा गया था। उसकी पत्नी और बच्चे में भी संदिग्ध लक्षण मिले थे और दोनों भी अस्पताल में भर्ती हैं। सोमवार शाम आई नमूनों की जांच रिपोर्ट में आईटी पेशेवर के कोरोना से पीडि़त होने की पुष्टि हुई जबकि उसकी पत्नी, बच्चे और सहकर्मी की जांच रिपोर्ट अभी नहीं आई है। पीडि़त व्यक्ति के चालक और परिवार के सदस्यों को अलग रखा गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी पीडि़त के साथ विमान में सफर और उसके साथ काम करने वाले लोगों से संपर्क करने की कोशिश कर रही है और इसके लिए तीन टीमें बनाई गई हैं। अधिकारियों के मुताबिक २८ फरवरी को पीडि़त अमरीका के टेक्सास के ऑस्टिन से न्यूयार्क और वहां से २९ फरवरी को दुबई गया था। अगले दिन वह स्वेदश आया था। अधिकारियों के मुताबिक इस दौरान पीडि़त करीब २६०० लोगों के संपर्क में आया था।
कक्षा पांच तक स्कूल बंद
शहर में कोरोना के पहले मामले की पुष्टि होने के बाद राज्य सरकार ने बेंगलूरु शहर और ग्रामीण जिले में सभी प्राथमिक स्कूलों को बंद रखने की घोषणा की है। मंत्री सुधाकर ने कहा कि मंगलवार से अगले आदेश तक पांचवीं कक्षा तक स्कूलों में अवकाश रहेगा। इससे पहले रविवार देर रात शिक्षा विभाग ने प्री-र्नसरी कक्षाओं के लिए अवकाश की घोषणा की थी।
Updated on:
09 Mar 2020 09:21 pm
Published on:
09 Mar 2020 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
