18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोहरे के कारण उड़ानों में हुई देरी

आएमडी अधिकारियों के अनुसार केआइए में दृश्यता 50 मिमी से 100 मिमी के बीच थी। बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआइएएल) के अधिकारियों ने बताया कि 15 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और छह उड़ानों को डायवर्ट किया गया।

less than 1 minute read
Google source verification
Flight Tickets

घने कोहरे के कारण रविवार को कई उड़ानों में देरी हुई और कई उड़ानों का मार्ग डायवर्ट करना पड़ा।बेंगलूरु और देवनहल्ली में केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआइए) पर कोहरे की मोटी परत छा गई। सबसे कम दृश्यता सुबह 5.08 बजे से 7.25 बजे के बीच रही।

आएमडी अधिकारियों के अनुसार केआइए में दृश्यता 50 मिमी से 100 मिमी के बीच थी। बेंगलूरु इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (बीआइएएल) के अधिकारियों ने बताया कि 15 से अधिक उड़ानों में देरी हुई और छह उड़ानों को डायवर्ट किया गया। इनमें से चार चेन्नई और दो हैदराबाद की थीं। इनमें से दो घरेलू उड़ानें थीं, एक अंतरराष्ट्रीय उड़ान और एक कार्गो उड़ान थी।

आइएमडी सामान्य दृश्यता के आधार पर कोहरे को विभिन्न प्रकारों में वर्गीकृत करता है। दृश्यता 500 मीटर तक कम होने पर इसे हल्का कोहरा, 200 मीटर तक मध्यम कोहरा, 50 मीटर तक घना कोहरा और 50 मीटर से कम होने पर बहुत घना कोहरा माना जाता है।केआइए में कोहरे को रेडिएशन कोहरा कहते हैं। नवंबर से फरवरी तक चार महीनों के दौरान सुबह 3 बजे से 8.30 बजे के बीच इसकी आशंका रहती है। इस अवधि के दौरान, खराब दृश्यता के कारण उड़ान संचालन प्रभावित होता है।