25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

महिला पर हमला करने वाला फूड डिलिवरी बॉय गिरफ्तार

कंपनी ने इस घटना के लिए माफी मांगी है और चंद्रानी के उपचार का सारा खर्च उठाने का आश्वासन दिया।

2 min read
Google source verification
arrest8.jpg

बेंगलूरु. इलेक्ट्रानिक सिटी पुलिस ने एक फूड डिलिवरी कंपनी के कर्मचारी कामराज (24) को एक महिला पर हमला करने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस के अनुसार सामग्री निर्माता व मेकअप कलाकार हितेशा चंद्रानी ने मंगलवार को फूड डिलीवरी कंपनी को भोजन के लिए आर्डर दिया था। डिलीवरी बॉय कामराज ने भोजन पहुंचाने में काफी देरी कर दी। इस कारण चंद्रानी ने उसे भोजन वापस ले जाने को कहा। इसी बात पर कामराज ने उसे गालियां दी और नाक पर पंच मार दिया। चोट लगने से चंद्रानी की नाक टूट गई और खून निकलने लगा।

चंद्रानी ने इंस्टाग्राम (Instagram) पर इस घटना की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने चंद्रानी से घटना की पूरी जानकारी ली और कामराज को गिरफ्तार कर लिया। कंपनी ने इस घटना के लिए माफी मांगी है और चंद्रानी के उपचार का सारा खर्च उठाने का आश्वासन दिया।

विकलांग बच्ची की हत्या, दंपती समेत चार गिरफ्तार

बेंगलूरु. राम नगर जिले कनकपुर ग्रामीण पुलिस ने दो साल की विकलांग बच्ची की हत्या करने के आरोप में एक दंपती समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया।

पुलिस के अनुसार कनकपुर तहसील के मरलेबेकुप्पे गांव निवासी एक दंपती शंकर और मानासा देनी हारोहल्ली औद्योगिक क्षेत्र के एक कारखाने में काम करता था। दो साल पहले दंपती को विकलांग पुत्री महादेवी पैदा हुई थी। महादेवी के पैदाइशी विकलांग होने से उसकी परवरिश करना बेहद मुश्किल था। दंपती ने महादेवी को गांव के बाहर प्राचीन मंदिर के पास एक कुएं में फेंका था।

लोगों ने मंगलवार को बच्ची का शव देख कर पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने शव निकाला और मामला दर्ज किया। पुलिस को पता चला कि बच्ची के विकलांग होने के कारण उसकी हत्या की गई थी। पुलिस ने दंपती के अलावा शंकर की मां भद्रम्मा और रिश्तेदार जयरत्नमा को भी गिरफ्तार किया। उन्हीं के कहने पर ही बच्ची की हत्या की गई।