13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गौशाला के लिए एकत्र की खाद्य सामग्री

श्री राजस्थान जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में चल रहे पाश्र्व पूनम रोटी बैंक के तहत पाश्र्वनाथ जैन मंदिर प्रांगण में भगवान महावीर गौशाला के लिए केला, गुड़, रोटी आदि खाद्य सामग्री इकट्ठी की गई।

2 min read
Google source verification
गौशाला के लिए एकत्र की खाद्य सामग्री

गौशाला के लिए एकत्र की खाद्य सामग्री

गदग. श्री राजस्थान जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के तत्वावधान में चल रहे पाश्र्व पूनम रोटी बैंक के तहत पाश्र्वनाथ जैन मंदिर प्रांगण में भगवान महावीर गौशाला के लिए केला, गुड़, रोटी आदि खाद्य सामग्री इकट्ठी की गई।

इस अवसर पर रणजीत भाई गुरुजी ने गदग में चल रही गौशाला में सेवा कार्य में लगे सभी लोगों की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि गाय को गो माता के रूप में देखेंगे तो हमारे अंदर पूज्य भाव आएगा जिससे हम उनकी सुरक्षा व संवर्धन कर पायेंगे। श्री राजस्थान जैन श्वेताम्बर मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष मनोज बाफणा ने कहा कि मूक प्राणियों की सेवा के लिए समाज सदैव तत्पर रहता है।

संघ के चेयरमैन रमेश बिदामिया ने सहयोग देने वालों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर संघ के कार्यकारिणी समिति सदस्य गौतम कवाड, रमेश ओसवाल, फैन्सीबाई शाह, संगीता बागरेचा, पुजारी रमेश रावल आदि मौजूद थे।

आठ आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता और सहायिकाएं निलंबित
बीदर. जिला पंचायत के मुख्य कार्यनिर्वाहक अधिकारी (सीईओ) महांतेश बीळगी ने शहर के कई आंगनबाड़ी केन्द्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर अनियमितताएं पकड़ीं। किसी आंगनबाड़ी केन्द्र से कार्यकत्र्ता नदारद मिली तो किसी केन्द्र से सहायिका नदारद मिली।

उन्होंने आठ आंगनबाड़ी कार्यकत्र्ता और सहायिकाओं को निलंबित कर दिया। इसके अलावा उन्होंने एक कार्यकत्र्ता को बर्खास्त कर दिया तथा दो को कारण बताओ नोटिस जारी करने के संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। महांतेश बीळगी ने आधा दर्जन आंगनबाड़ी केन्द्रों का अचानक निरीक्षण किया। उन्होंने पाया कि कुछ केन्द्रों पर एक भी बच्चा मौजूद नहीं था और ना ही केंद्र के दस्तावेज़ सही थे।

बीळगी ने शहर के नावदगेरी क्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी केन्द्र संख्या 4 के आकस्मिक निरीक्षण में पाया कि वहां न तो कार्यकत्र्ता थी और न ही सहायिका, वहां एक भी बच्चा नहीं था। इस पर उन्होंने तुरंत कार्यकत्र्ता और सहायिका को निलंबित करने के आदेश दिए। इसी दौरान नावदगेरी के ही एक अन्य केंद्र पर जाकर देखा तो वहां पर कार्यकत्र्ता और सहायिका को नदारद पाया। वहां पर आहार वितरण सहित अन्य व्यवस्था भी ठीक नहीं थी। इस पर उस केंद्र की कार्यकत्र्ता तथा सहायिका को निलंबित करने के आदेश दिये।

उन्होंने देवराज अरस कालोनी में स्थित केंद्र का भी निरीक्षण किया तथा पाया कि वहां पर कार्यकत्र्ता तो थी लेकिन आहार वितरण करने के संबंध में एक भी प्रविष्टि नहीं की गई थी। सी.ई.ओ. ने आसपास के घरों को भेंट देकर आहार वितरण की जानकारी हासिल की और केंद्र की कार्यकत्र्ता को नोटिस जारी करने के आदेश दिये। बीळगी ने शाहगंज में स्थित केंद्र में कार्यकत्र्ता और सहायिका को तो मौजूद पाया लेकिन बच्चे नहीं थे। जांच के दौरान केंद्र का रिकार्ड ठीक न रखने के कारण दोनों को निलंबित कर दिया।


वे दुल्हन दरवाजा क्षेत्र में स्थित आंगनबाड़ी पहुंचे तो वहां की कार्यकत्र्ता केन्द्र पर ताला लगा कर अपने आपको बचाने का प्रयास करने लगी। सीईओ ने उस कार्यकत्र्ता को बर्खास्त करने के आदेश दिए। उन्होंने बारूद गली क्षेत्र के आंगनवाडी केंद्र का अवलोकन किया तथा पाया कि वहां कार्यकत्र्ता तथा सहायिका मौजूद थी लेकिन वहां पर बच्चों को खाना नहीं दिया जा रहा था।


इस पर उन्होंने कार्यकत्र्ता और सहायिका को निलंबित करने के आदेश दिए। इस अवसर पर शिशु कल्याण अभिवृद्धि योजना अधिकारी वाघमारे तथा अन्य भी सी.ई.ओ. के साथ थे।