5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आधार संशोधन के लिए रात भर जागने को मजबूर

आधारकार्ड में संशोधन या फिर नए सिरे से पंजीयन करवाने के लिए डाक कार्यालय में रात्रि से ही कतार लगानी पड़ती है तभी सुबह आवेदन प्राप्त हो पाता है।

2 min read
Google source verification
आधार संशोधन के लिए रात भर जागने को मजबूर

आधार संशोधन के लिए रात भर जागने को मजबूर

हुब्बल्ली. आधारकार्ड में संशोधन या फिर नए सिरे से पंजीयन करवाने के लिए डाक कार्यालय में रात्रि से ही कतार लगानी पड़ती है तभी सुबह आवेदन प्राप्त हो पाता है। कतार लगाने के दौरान प्रतिस्पर्धा होने पर पूछिए मत दूसरी रात कतार के लिए तैयार होना चाहिए।

आवेदन प्राप्त करने वालों का कार्य निर्धारित समय में हो ही जाएगा यह कहना कठिन है क्योंकि नेटवर्क समस्या, दोपहर के समय सर्वर डाउन होने से काम धीमा हो जाता है। एक व्यक्ति के आवेदन के निस्तारण के लिए 15 से 20 मिनट तो चाहिए। आवेदन सौंपे गए दस्तावेजों को स्कैन करके आधार केंद्र कार्यालय को भेजना होता है। इस कार्य के लिए थोड़ा समय लगता है। प्रतिदिन डाक कार्यालय कर्मचारी पाली के हिसाब से आधार पंजीयन, संशोधन कार्य कर रहे हैं।

अंगूठे के निशान के लिए भी आवेदन
राशन कार्ड में बच्चों का नाम शामिल करने के लिए आधार कार्ड में अंगूठे के निशान के अपडेट को अनिवार्य किया गया है। पांच-छह वर्ष के बच्चे के आधार कार्ड के लिए दिए अंगूठे के पहचान के लिए भी अब राशन कार्ड के बायोमेट्रिक मशीन को दिए जाने वाले अंगूठे के निशान मेल नहीं खा रहे हैं। इसके चलते केवल अंगूठे के निशान को ही अपडेट करने के लिए रात में कतार लगाकर आवेदन प्राप्त करना अनिवार्यता पेश आई है।

खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की समयसीमा के भीतर पंजीयन अपडेट करवाना अभिभावकों के लिए चुनौती बन रहा है। कुछ राष्ट्रीकृत बैंकों में दिन में 20 आवेदनों का ही निस्तारण किया जा रहा है परन्तु बीच-बीच में सर्वर की समस्या से लोग यहां पर भी कई समस्याओं को झेल रहे हैं। बैंकों में आधार अपडेट की मांग रिजेक्ट होने के आरोप भी सुनाई दे रहे हैं। आखिर में डाक कार्यालय ही बेहतर होने के फैसले के लिए लोग आगे आए हैं।

इनका कहना है
आधार में संशोधन करवाने के लिए बहुत चक्कर लाए हैं। संशोधन आवेदन के लिए बोरिया-बिस्तर ले आकर रात्रि डाक कार्यालय के सामने सोया है। सुबह आवेदन दिया है। सर्वर होने पर ही काम पूरा होगा वरना फिर कल आने को कहकर
भेजते हैं। शेखप्पा देवरमनी, निवासी, हेब्बल्ली

इनका कहना है
आधार कार्ड संशोधन करवाना बड़ा सिरदर्द बना है। सुबह 3 बजे आकर पाली लगवाने पर मात्र आधार कार्ड संशोधन आवेदन मिलता है। एक दिन में 50 जनों को मात्र आवेदन देते हैं। थोड़ा देर से आने पर फिर अगले दिन आने को कहकर भेजते हैं। अल्लाउद्दीन मुदगल, निवासी, पुरानी हुब्बल्ली

इनका कहना है
कलघटगी तालुक के बीरवल्ली से आधार कार्ड पंजीयन करवाने के लिए हुब्बल्ली को सुबह 6 बजे आया था परन्तु आवेदन नहीं मिला। रात्रि 10 बजे भोजन करके आकर यहीं सो कर आवेदन प्राप्त किया। और कितनी देर बाद पारी आएगी पता नहीं है। फखरुसाब नदाफ, ग्रामीण, बीरवल्ली

इनका कहना है
प्रतिदिन 6 0 से 70 लोग आधार संशोधन तथा पंजीयन का आवेदन कर रहे हैं। दोपहर बाद नेटवर्क वीक होने व सर्वर डाउन होने की समस्या हो रही है। पंजीयन कार्य सही तौर पर ही चल रहा है। सेल्वी, वरिष्ठ पोस्ट मास्टर, हैड पोस्ट आफिस हुब्बल्ली

इनका कहना है
महानगर निगम के नौ कार्यालय, धारवाड़ जिले के 27 बैंक तथा 30 डाक कार्यालयों में आधार सेवा जारी है। एक दिन के लिए कम मात्रा में आवेदन निस्तारण करने से समस्या हुई है। दो-तीन माह में ग्राम पंचायत कार्यालय में भी केंद्र खोले जाएंगे। साथही दिन में अधिक आवेदन निस्तारण करने पर कार्रवाई की जाएगी।
रुद्रेश एम, संयोजक, जिला आधार योजना