
बेंगलूरु. कर्नाटक में बसे सोजत रोड़ के मूल निवासी जैन परिवारों का आपसी मेलजोल बढ़ाने के उद्धेश्य से श्री सोजत रोड जैन संघ, कर्नाटक का गठन किया गया। बसवनगुड़ी में देवीचंद बोहरा, उगमराज फूलफगर व सुरेशचंद गुन्देचा के मार्गदर्शन में आयोजित बैठक में संघ गठन की रूप-रेखा तैयार की गई। सर्वसम्मति से संतोषकुमार सियाल को संयोजक तथा उत्तमचंद कोठारी व सिद्धार्थ बोहरा को सह संयोजक नियुक्त किया गया।
संयोजक संतोषकुमार सियाल के अनुसार नवगठित संघ का कर्नाटक भर में बसे सोजत रोड़ मूल के लगभग 250 परिवारों को एक सूत्र में पिरोने का मुख्य लक्ष्य रहेगा। सह संयोजक उत्तमचंद कोठारी ने शीघ्र ही एक परिचय कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। सह संयोजक सिद्धार्थ बोहरा ने बताया कि जरूरतमन्द सदस्यों के आर्थिक उत्थान, सदस्यों की कला-कौशल प्रदर्शन को उचित मंच प्रदान करने के लक्ष्यों के साथ संघ अपने कार्यों को गति देगा। संघ गठन सभा में रमेश एन. गुन्देचा, शांतिलाल सियाल, रमेश डी. गुन्देचा, भरत गांधी, रमेश गांधी आदि ने सुझाव रखे।
Published on:
03 Jan 2024 01:24 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
