
पूर्व इसरो अध्यक्ष सतीश धवन को अंतरराष्ट्रीय सम्मान
बेंगलूरु. भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (इसरो) के पूर्व अध्यक्ष एवं शीर्ष एयरोस्पेस वैज्ञानिक प्रोफेसर सतीश धवन को गैलसीट (ग्रेजुएट एयरोस्पेस लेबोरेटरीज एट कैलीफोर्निया इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी-कॉल्टेक अमरीका) अंतरराष्ट्रीय सम्मान दिया गया है।
गैलसीट के 90 वें वर्ष के जश्न में प्रोफेसर धवन को इस सम्मान के लिए चुना गया है। प्रोफेसर सतीश धवन का नाम और चित्र स्थायी रूप से पांच अन्य प्रसिद्ध एयरोस्पेस वैज्ञानिकों थियोडोर वॉन कर्मन, क्यूआन श्युसेन, फ्रैंक मालिना, हंस लाइपमन और ओजियर्स सिल्वा के साथ लिजेंड ऑफ गैलसीट के रूप में प्रदर्शित किया जाएगा।
प्रोफेसर धवन को दिए गए सम्मानों में से यह नवीनतम है। वे वर्ष 1972 से 1984 तक इसरो के अध्यक्ष रहे।
---
दूसरे दौर का परिणाम जारी
बेंगलूरु. कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण ने आयुष के पीजी पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दूसरे दौर का परिणाम अपने वेबसाइट पर जारी किया है। शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 12 और कॉलेज में उपस्थिति दर्ज कराने की अंतिम तिथि 13 नवम्बर है
Published on:
09 Nov 2018 09:04 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
