
जद-एस में लौट सकते हैं विश्वनाथ
बेंगलूरु. कांग्रेस और जनता दल एस की गठबंधन सरकार गिराने में प्रमुख भूमिका निभाने वाले विधान परिषद सदस्य एएच विश्वनाथ के फिर जद एस में लौटने की चर्चा है। जद-एस प्रमुख और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा से मुलाकात के बाद राजनीतिक गलियारों में विश्वनाथ के जद-एस में लौटने की चर्चा हो रही है। हालांकि, विश्वनाथ ने इसे सामान्य मुलाकात बताया।
विश्वनाथ ने मैसूरु में कहा कि कि देवगौड़ा से मिलकर उनके स्वास्थ्य के बारे में हाल चाल पूछा। कुछ दिन पहले देवगौड़ा संक्रमित हो गए थे। उन्हें तब भेंट का अवसर नहीं मिला था। अब फुर्सत मिलने पर देवगौड़ा से मुलाकात हुई और राजनीति पर चर्चा भी हुई।
विश्वनाथ मंत्री का पद नहीं मिलने के कारण मुख्यमंत्री बीएस येडियूरप्पा से नाराज हैं और उन्होंने भाजपा से दूरी बना रखी है। बताया जाता है कि विश्वनाथ ने जद-एस से अगले विधानसभा चुनाव में हुणसूर विधानसभा क्षेत्र से अपने पुत्र अमित देवरहट्टी को टिकट देने की मांग की है। सूत्रों का कहना है कि विश्वनाथ ने पुन: पार्टी में शामिल करने बात कही।
बताया गया है कि देवगौड़ा ने उचित समय पर ऐसा करने का आश्वासन दिया है। लेकिन साथ ही कहा कि इससे पहले वे अपने पुत्र और पूर्व मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी से चर्चा करेंगे। सूत्रों के मुताकिब देवगौड़ा का भी मानना है कि मैसूरु क्षेत्र में पार्टी का प्रभाव बनाए रखने के लिए पिछड़ा वर्ग के नेताओं की जरूरत है। विश्वनाथ को पार्टी में शामिल करने से पार्टी को नई शक्ति मिल सकती है। विश्वनाथ ने अपने धुर विरोधी केआर नगर के विधायक एसआर महेश से भी दोस्ती का हाथ बढ़ाया है। महेश ने संक्रमितों की सुविधा के लिए अपने भवन में 200 बिस्तरोंं का कोविड केयर सेंटर उपलब्ध कराने पर उन्हें कॉल कर बधाई दी है।
Published on:
12 May 2021 05:34 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
