
बस और ऑटो की टक्कर में चार लोगों की मौत
बेंगलूरु. बेंगलूरु ग्रामीण जिले के देवनहल्ली के पास एक ऑटो और निजी बस के टकराने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत हो गई जबकि छह लोग जख्मी हो गए। सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में र्भी कराया गया है। पुलिस के अनुसार मरने वालों की पहचान होसकोटे तहसील गिड्डप्पनाहल्ली निवासी हसीना बेगम (35), ज़ोया खानम (5), शाजिय़ा बेगम (8) और सानिया (17) के तौर पर की गई है। पुलिस की जांच से पता चला है कि आधार कार्ड बनवाने के लिए सोमवार सुबह एक ऑटो में एक ही परिवार के 11 सदस्य होसकोटे से देवनहल्ली तहसील चप्परकल्लू के पास स्थित सरकारी कार्यालय जा रहे थे। बीच मार्ग में विश्वनाथपुर के करीब एक बड़ा गड्ढा आने पर ऑटो चालक ने ऑटो को दाएं तरफ लेने के प्रयास में आगे से आ रही एक निजी बस को टक्कर मार दी। ऑटो में सवार चार लोगों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई और छह लोग जख्मी होगए। दो लोगों की स्थिति चिंताजनक बताई गई है, उन्हें बेंगलूरु के निम्हांस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस की टीम ने एम्बुलेंस के साथ घटना स्थल पर पहुंच कर घायलों को अस्पताल पहुंचाया। विश्वनाथपुर पुलिस थाने मेंं मामला दर्ज किया गया है।
Published on:
17 Jun 2019 11:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
