20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

स्नेह मिलन में महके मिलेट के व्यंजन

तेरापंथ महिला मंडल, राजाजीनगर का आयोजन

less than 1 minute read
Google source verification
deepawali.jpg

बेंगलूरु. तेरापंथ महिला मंडल, राजाजीनगर के तत्वावधान में दिवाली स्नेह मिलन का आयोजन हुआ। अध्यक्ष उषा चौधरी ने स्वागत किया। मंत्री लता नवलखा ने मंडल की गतिविधियों की जानकारी दी । मिलेट्स से बने व्यंजन एवं पारंपरिक परिधान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं युवतियां कैसे करें मंडल को रोशन पर परिचर्चा का आयोजन हुआ। संयोजिका सुनीता कोठारी ने मिलेट्स के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। प्रतियोगिता के निर्णायक कनकबाई सुराणा थीं। विभिन्न प्रतियोगिता में विजेता युवतियों को पुरस्कार दिया गया। हस्तकला प्रतियोगिता व अंताक्षरी का आयोजन किया गया। तंबोला गेम का संचालन मंत्री लता नवलखा ने किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक कमला कोठारी, मंजू गन्ना, चेतना वेदमूथा और कनक सुराना का परिचय संयोजिका सुनीता कोठारी ने दिया। कन्या मंडल की कन्याओं का विशेष सहयोग रहा। सभा अध्यक्ष रोशन कोठारी एवं युवक परिषद अध्यक्ष कमलेश गन्ना ने कार्यक्रम की सराहना की एवं हार्दिक शुभ मंगलकामनाएं संप्रेषित की। संचालन मंत्री लता नवलखा ने और आभार सपना गन्ना ने व्यक्त किया।