मैसूरु. केआरएस मार्ग पर स्थित आईमाता मंदिर के प्रांगण में आईजी गैर मंडल की ओर से शुक्ल पक्ष की चतुदर्शी के दिन होलिका रोपण किया गया। विधिवत पूजा अर्चना कर होलिका पर चुंदड़ी ओढ़ाई गई। इस दौरान ढोल की थाप पर राजस्थानी फाग गीतों पर गैर नृत्य किया गया। इस अवसर पर गैर मंडल के अध्यक्ष चैनाराम परिहार, आईजी सेवा संघ के अध्यक्ष रूपाराम राठौड़, मंदिर के पुजारी दौलाराम सीरवी आदि मौजूद रहे।