22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंगलोर

गणेश उत्सव: नोटों से सजा बप्पा का दरबार

सजावट को देखने भक्तों की लगी भीड़

Google source verification

बेंगलूरु: पूरे देश में बड़े ही जोर-शोर से गणेश चतुर्थी का त्यौहार मनाया जाता है। लेकिन कर्नाटक में गणेश चतुर्थी का अपना अनूठा आकर्षण है। यहां गणेश की प्रतिमाओं को विशेष तरीके से सजाया जाता है। जो बहुत ही आकर्षक बनती है। कर्नाटक के पुत्तेनहल्ली के सत्य गणपति मंदिर को भी गणेश चतुर्थी के उपलक्ष में नोटों और सिक्कों से सजाया गया है। जो भक्तों को काफी लुभा रहा है। मंदिर की सजावट को देखने के लिए भक्तों की भीड़ लगी हुई है। सिक्कों से सजी गणेश प्रतिमा की चमक भक्तों की आखों में साफ तौर पर देखी जा सकती है।
मंदिर के ट्रस्टी मोहन राजू ने बताया कि हर साल मंदिर के परिसर को अलग-अलग तरीकों से सजाया जाता है। इस बार मंदिर के सभी ट्रस्टी ने सिक्कों और नोटों की मदद से कुछ अलग करने का विचार किया। परिसर को सजाने में कुल 52.50 लाख सिक्के और दो करोड़ छह लाख रुपए के नोट लगे हैं।