मैसूरु. राजस्थान विष्णु सेवा ट्रस्ट,मैसूरु के तत्वावधान में 46 वां. गणपति वार्षिक महोत्सव मनाया गया। कुम्बारगेरी से गणपति जुलूस गाजते-बाजते जयकारों के साथ रवाना हुआ जो गांधी चौक, बड़ा घंटाघर, आरगेट होते हुए ईट्टिगेगुड स्थित ट्रस्ट भवन पहुंचा। भवन में पंडित गोविंद गोपाल त्रिपाठी व वेंकटकृष्ण के मंत्रोच्चार के साथ गणेश प्रतिमा स्थापित की गई। श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की।