18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गोकाक जलप्रपात पर बनेगा चीन जैसा शीशे का पुल

350 करोड़ रुपए की योजना

less than 1 minute read
Google source verification
गोकाक जलप्रपात पर बनेगा चीन जैसा शीशे का पुल

गोकाक जलप्रपात पर बनेगा चीन जैसा शीशे का पुल

बेंगलूरु.उत्तर कर्नाटक के बेलगावी जिले के तहसील मुख्यालय गोकाक से 5 किलोमीटर दूरी पर स्थित कर्नाटक का नायगारा नाम से मशहूर घटप्रभा नदी के गोकाक जलप्रपात देश विदेश के पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र रहा है।अब इस जलप्रपात का आकर्षण बढ़ाने के लिए यहां पर कांच का पारदर्शी पुलिया बनाने की योजना तैयार की गई है।
जलसंसाधन मंत्री रमेश जारकीहोली के मुताबिक 350 करोड़ रुपए की इस योजना को हाल में ही प्रशासनिक मंजूरी मिली है।इस पुलिया का निर्माण कार्य शीघ्र शुरु किया जाएगा।

इस योजना के अंतर्गत यहां पर्यटकों के लिए कई सुविधाएं दी जा रही है।तेज रफ्तार से बहते पानी को देखते हुए, इस विशाल जलप्रपात पर शीशे से बने पारदर्शी पुलिया पर चलना पर्यटकों के लिए एक विशेष अनुभूति होगी।
उल्लेखनीय है कि अभी भी इस जलप्रपात पर तार पर लटकता पूलिया बनाया गया है।यह पुलिया पर्यटकों का आकर्षण का केंद्र रहा है।वर्ष 2019 में यहां आयी बाढ़ के कारण इस पुलिया को काफी नुकसान पहुंचने के कारण अभी यह पुलिया पर्यटकों की आवाजाही के लिए बंद किया गया है।