20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

फोटो प्रदर्शनी में दिखी इतिहास, विरासत, संस्कृति की झलक

कुलपति ने कहा कि अपने इतिहास, विरासत व संस्कृति से जुड़े रहने के लिए इस तरह के प्रदर्शनी आवश्यक हैं। विशेषकर युवाओं को इतिहास व समृद्ध विरासत की जानकारी होती है

less than 1 minute read
Google source verification
फोटो प्रदर्शनी में दिखी इतिहास, विरासत, संस्कृति की झलक

फोटो प्रदर्शनी में दिखी इतिहास, विरासत, संस्कृति की झलक

बेंगलूरु विश्वविद्यालय (बीयू) इतिहास संग्रहालय ने भारतीय ऐतिहासिक अनुसंधान परिषद के सहयोग से शुक्रवार को ’बेंगलूरु इतिहास और विरासत’ विषय पर एक दिवसीय फोटो प्रदर्शनी का आयोजन किया। प्राचीन विरासत के महत्व को दर्शाया। बीयू के कुलपति डॉ.जयकर.एस.एम. और कुलसचिव शेख तलीफ ने प्रदर्शनी का उद्घाटन किया।

कुलपति ने कहा कि अपने इतिहास, विरासत व संस्कृति से जुड़े रहने के लिए इस तरह के प्रदर्शनी आवश्यक हैं। विशेषकर युवाओं को इतिहास व समृद्ध विरासत की जानकारी होती है। इस प्रदर्शनी में 100 से अधिक तस्वीरें प्रदर्शित की गईं।

धारवाड़ वंदे भारत का समय बदला

बेंगलूरु@पत्रिका. दक्षिण पश्चिम रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए धारवाड़ और केएसआर बेंगलूरु के बीच चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस के समय में आंशिक बदलाव किया। ट्रेन नंबर 20661 केएसआर बेंगलूरु-धारवाड़ वंदे भारत एक्सप्रेस सुबह 11:30 बजे के बजाय 11 बजे एसएसएस हुब्बल्ली पहुंचेगी और 11:35 बजे के बजाय 11:30 बजे वहां से प्रस्थान करेगी। वापसी में ट्रेन नंबर 20662 धारवाड़-केएसआर बेंगलूरु वंदे भारत एक्सप्रेस का यशंवतपुर स्ट्रेशन पर आगमन और प्रस्थान शाम क्रमश: 07:13 बजे और 07:15 बजे के बजाय क्रमश: शाम 06:58 और 7 बजे यशवंतपुर होगा।

अन्य सभी स्टेशनों पर इन ट्रेनों का समय अपरिवर्तित रहेगा।