21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गो ध्वज स्थापना भारत यात्रा 14 को बेंगलूरु में

ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद 14 अक्टूबर को बेंगलूरु में गौ को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए आयोजित गो ध्वज समारोह की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे के बीच आयोजित समारोह में शंकराचार्य गौ ध्वज पर भाषण भी देंगे। इसके बाद यात्रा गोवा की ओर प्रस्थान कर जाएगी। 22 सितम्बर को अयोध्या से शुरू हुई यह यात्रा भारत के पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और उत्तर का भ्रमण करने के बाद 26 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगी।

2 min read
Google source verification

यहां होगा प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम

बेंगलूरु. ज्योतिष पीठाधीश्वर शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद 14 अक्टूबर को बेंगलूरु में गौ को राष्ट्रमाता घोषित करने के लिए आयोजित गो ध्वज समारोह की अध्यक्षता करेंगे। दोपहर 12 से दोपहर 3 बजे के बीच आयोजित समारोह में शंकराचार्य गौ ध्वज पर भाषण भी देंगे। इसके बाद यात्रा गोवा की ओर प्रस्थान कर जाएगी। 22 सितम्बर को अयोध्या से शुरू हुई यह यात्रा भारत के पूर्व, पश्चिम, दक्षिण और उत्तर का भ्रमण करने के बाद 26 अक्टूबर को दिल्ली पहुंचेगी। वहां जगद्गुरु शंकराचार्य प्रतिष्ठित गौ भक्तों को सम्मानित करेंगेप्रेस क्लब में मंगलवार को आयोजित पत्रकार सम्मेलन में गो ध्वज स्थापना भारत यात्रा के सह समन्वयक विकास पटनी ने बताया कि भारत की आजादी के बाद से ही पवित्र गाय की रक्षा और सम्मान के लिए निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं। इनमें से एक उल्लेखनीय आंदोलन 1966 का गोरक्षा आंदोलन था, जिसका नेतृत्व धर्म सम्राट यतिचक्रचूड़ामणि करपात्री महाराज ने किया था। उसमें हजारों गो भक्तों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी। इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए गोभक्त गोपाल मणि ने गो प्रतिष्ठा आंदोलन का नेतृत्व किया और इसे पूरे देश में जीवंत बनाए रखा। इस पवित्र आंदोलन को चारों पीठों के शंकराचार्यों का समर्थन प्राप्त है।

सह समन्वयक अखिलेश ब्रह्मचारी ने बताया कि गो ध्वज स्थापना भारत यात्रा का उद्देश्य देशभर में गो भक्तों को जागृत करना, उन्हें एक साझा उद्देश्य के लिए एकजुट करना, पवित्र गाय की गरिमा और सम्मान को बहाल करना और उसे राष्ट्र माता का दर्जा दिलाना है। इसका आदर्श वाक्य है "गौ माता, राष्ट्र माता-राष्ट्र माता, भारत माता। यात्रा के बाद 7, 8 और 9 नवम्बर को दिल्ली में गोपाष्टमी के अवसर पर एक राष्ट्रव्यापी गौ प्रतिष्ठा महासम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसमें भारत सरकार से गौ हत्या के अभिशाप को समाप्त करने और गाय को राष्ट्र माता के रूप में सम्मानित करने की निर्णायक अपील की जाएगी। पत्रकार सम्मेलन में राज्य संयोजक प्रवीण जैन, रमेश दक, सिद्धार्थ जैन भी उपस्थित थे।