20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

9 अक्टूबर को कसा जाएगा स्वर्ण सिंहासन

दशहरा उत्सव 15 अक्टूबर से होगा शुरू

less than 1 minute read
Google source verification
9 अक्टूबर को कसा जाएगा स्वर्ण सिंहासन

9 अक्टूबर को कसा जाएगा स्वर्ण सिंहासन

मैसूरु महल में भव्य स्वर्ण सिंहासन के सभी हिस्सों को आगामी दशहरा उत्सव के लिए 9 अक्टूबर को फिर से कसा जाएगा। उत्सव 15 अक्टूबर को शुरू होगा। हालांकि, सूखे के मद्देनजर उत्सव पर खर्च में कटौती करते हुए, सरकार ने कहा है कि समारोह महल और अन्य स्थानों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम, एयर शो, फूड फेस्टिवल और अन्य लगभग सभी कार्यक्रम पारंपरिक होंगे।

मैसूरु के शाही परिवार के वंशज, यदुवीर कृष्णदत्त चामराजा वाडियार, ’खास दरबार’ आयोजित करेंगे। महल के अंदर स्ट्रॉंग रूम में रखे गए Golden throne के खंडित हिस्सों को बाहर लाया जाएगा और मैसूरु के पास एक गांव से आए विशेषज्ञों की एक टीम द्वारा दरबार हॉल में कसा जाएगा। सिंहासन सभा से पहले और बाद में परिवार द्वारा महल में विशेष अनुष्ठान किए जाएंगे। सिंहासन सभा सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे के बीच होगी, और इसलिए महल में प्रवेश दोपहर 1 बजे तक प्रतिबंधित रहेगा।

वायु सेना अधिकारियों ने एयर शो स्थल का किया दौरा

विश्व प्रख्यात Mysuru Dussehra Festival के दौरान इस बार एयर शो (Air Show) के आयोजन की संभावना बढ़ गई है। मैसूरु के टॉर्चलाइट परेड ग्राउंड में 2017 और 2019 की तरह भारतीय वायु सेना इस बार भी एयर शो आयोजित कर सकती है। भारतीय वायु सेना में ग्रुप कैप्टन डीके ओझा के नेतृत्व में टीम ने शुक्रवार को आयोजन स्थल का दौरा किया। इसे एयर शो की तैयारियों से जोड़ कर देखा जा रहा है। उपायुक्त केवी राजेंद्र, जो दशहरा विशेष अधिकारी भी हैं, मौके पर मौजूद थे। एयर शो की तारीख और समय की घोषणा बाद में की जा सकती है। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या ने अगस्त में दिल्ली में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात कर उनसे दशहरा महोत्सव के दौरान एयर शो आयोजित करने का अनुरोध किया था।