
Morning yoga routine फोटो सोर्स – Freepik
स्वास्थ्य मंत्री दिनेश गुंडूराव ने कहा कि 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस समारोह के तहत राज्य में एक विशेष कार्यक्रम 'योग संगम' का आयोजन होगा। राज्य Karnataka सरकार 11वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस International Yoga Day पर राज्य भर में 5 लाख लोगों को योग का अभ्यास करने की सुविधा प्रदान करेगी।
आरोग्य सौधा में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित कर रहे मंत्री ने कहा कि मैसूरु Mysuru को राज्य में 'योग जिला' बनाने की योजना तैयार की गई है। इस संबंध में एक प्रस्ताव पहले ही केन्द्र सरकार को प्रस्तुत किया जा चुका है। इसका लक्ष्य मैसूरु जिले के प्रत्येक घर में कम से कम एक व्यक्ति को योग Yoga का अभ्यास कराना है। देश में पहली बार राज्य सरकार ने किसी जिले को पूर्ण योग जिला बनाने का कार्य हाथ में लिया है।
इस वर्ष अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 'एक पृथ्वी, एक स्वास्थ्य के लिए योग' के नारे के साथ मनाया जाएगा। उस दिन सुबह 6 बजे से 8 बजे तक 5,000 लोग विधान सौधा की सीढिय़ों के सामने योग करेंगे और राज्यपाल थावरचंद गहलोत कार्यक्रम का उद्घाटन करेंगे। मुख्यमंत्री सिद्धरामय्या, उपमुख्यमंत्री डी. के. शिवकुमार, विधायक, सांसद, एथलीट और सितारे कार्यक्रम में भाग लेंगे।मैसूरु पैलेस परिसर में 'योग महाकुंभ' नामक कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है और 15,000 लोग योगाभ्यास करेंगे। 'योग संगम' कार्यक्रम 30 जिला केंद्रों में आयोजित किया जा रहा है और प्रत्येक कार्यक्रम में कम-से-कम 5,000 लोग भाग लेंगे।
आयुष विभाग राज्य में कई स्थानों पर योग दिवस मनाने के लिए योग पार्क, योग धनुष, ग्रीन योग, योग महाकुंभ, योग संयोग, योग अनप्लग जैसे कार्यक्रम आयोजित करेगा। ग्रीन योग कार्यक्रम के तहत 1 लाख पेड़ लगाए जाएंगे।
Published on:
18 Jun 2025 10:31 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
