19 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जाति जनगणना कार्यों से शिक्षकों को मुक्त करे सरकार : एआइडीएसओ

सरकारी स्कूल पहले से ही बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। दूसरी ओर निजी स्कूलों के शिक्षक पिछले एक महीने से दाखिले में व्यस्त हैं। शिक्षा और सरकारी स्कूलों की यह अनदेखी बच्चों को सरकारी स्कूलों से दूर कर देगी।

less than 1 minute read
Google source verification
Teacher Jobs

Photo- Patrika Network

अखिल भारतीय लोकतांत्रिक छात्र संगठन (एआइडीएसओ) ने जाति जनगणना कार्यों में शिक्षकों को लगाने पर सरकार की कड़ी आलोचना की है। सरकार से शिक्षकों को जल्द से जल्द इस कार्यभार से मुक्त करने की मांग की है।

एआइडीएसओ, कर्नाटक के सचिव अजय कामत ने रविवार को कहा कि राज्य में नया शैक्षणिक वर्ष 29 मई से शुरू होगा। स्कूलों के शुरू होने से पहले ही दाखिले होने चाहिए। हालांकि, सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को जाति जनगणना में लगाया गया है। इससे सरकारी स्कूलों में नामांकन पर नकारात्मक असर पड़ेगा।

सरकारी स्कूल पहले से ही बुनियादी सुविधाओं की कमी से जूझ रहे हैं। दूसरी ओर निजी स्कूलों के शिक्षक पिछले एक महीने से दाखिले में व्यस्त हैं। शिक्षा और सरकारी स्कूलों की यह अनदेखी बच्चों को सरकारी स्कूलों से दूर कर देगी।एआइडीएसओ राज्य समिति सरकार से इस मुद्दे पर तुरंत ध्यान देने, सरकारी स्कूल के शिक्षकों को जनगणना ड्यूटी से मुक्त करने और उन्हें सरकारी स्कूलों में छात्रों के नामांकन की प्रक्रिया में लगाने का आग्रह करती है।