17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों को बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिकाएं देगी सरकार, विरोध के बाद बदला अपना फैसला

पहले सरकार ने छात्रों से अपनी उत्तर पुस्तिकाएं खुद लाने को कहा था, जिस पर विपक्ष ने नाराजगी जताई थी। विधानमंडल सत्र में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। अभिभावकों और स्कूल विकास एवं निगरानी समितियों (एसडीएमसी) ने भी इस फैसले को वापस लेने की मांग की।

less than 1 minute read
Google source verification
examination-ai-photo

बेंगलूरु. राज्य सरकार ने शुक्रवार को घोषणा की है कि वह राज्य में सोमवार से शुरू होने वाली बोर्ड परीक्षा के 5, 8 और 9 के छात्रों को उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान करेगी, जो देंगे।

इससे पहले, सरकार ने छात्रों से अपनी उत्तर पुस्तिकाएं खुद लाने को कहा था, जिस पर विपक्ष ने नाराजगी जताई थी। विधानमंडल सत्र में भी इस मुद्दे पर चर्चा हुई थी। अभिभावकों और स्कूल विकास एवं निगरानी समितियों (एसडीएमसी) ने भी इस फैसले को वापस लेने की मांग की।

सरकार का यह कदम उच्च न्यायालय की खंडपीठ द्वारा राज्य सरकार को गुरुवार को कक्षा 5, 8 और 9 के लिए बोर्ड परीक्षा आयोजित करने की अनुमति देने के एक दिन बाद आया है। ये परीक्षाएं तय कार्यक्रम के मुताबिक 11 से 18 मार्च तक होंगी। पिछले साल, सरकार ने छात्रों को उत्तर देने के लिए प्रश्नों के साथ उत्तर पुस्तिकाएं और जगह उपलब्ध कराई थीं। हालांकि, इस साल सरकार छात्रों को अलग से उत्तर पुस्तिकाएं देगी।

कर्नाटक स्कूल गुणवत्ता मूल्यांकन और प्रत्यायन परिषद (केएसक्यूएएसी) द्वारा जारी परिपत्र के अनुसार, कक्षा 5 के छात्रों को 4 रुपए में 4 पृष्ठों की एक उत्तर पुस्तिका दी जाएगी। कक्षा 8 के छात्रों को चार पृष्ठों की दो उत्तर पुस्तिकाएं दी जाएंगी। 12 रुपए में और कक्षा 9 के छात्रों को प्रत्येक विषय के लिए 18 रुपए में 4 पृष्ठों की 3 शीट दी जाएंगी। उत्तर पुस्तिकाओं की लागत कर्नाटक राज्य परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (केएसईएबी) द्वारा वहन की जाएगी।

केएसईएबी के निदेशक एच.एन. गोपालकृष्ण ने कहा, सरकार ने हमें कक्षा 5, 8 और 9 के एसए-2 को उत्तर पुस्तिकाएं उपलब्ध कराने और पूरी लागत वहन करने का निर्देश दिया है। हम इन परीक्षाओं में बैठने वाले छात्रों को शासित उत्तर पुस्तिकाएं प्रदान करेंगे।