21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बैंगलोर

VIDEO राज्यपाल ने किया राज्य स्तरीय नशा मुक्त भारत अभियान का उद्घाटन

राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने ब्रह्मकुमारीज़ संस्‍थान की राष्ट्रीय योजना के तहत राज्य-स्तरीय 'नशा मुक्त भारत अभियान' का उद्घाटन किया। ब्रह्माकुमारी संस्‍थान की ओर से गहलोत ने मादक द्रव्यों के सेवन के गहरे सामाजिक प्रभावों को रेखांकित किया।

Google source verification

बैंगलूरु. राज्यपाल थावरचंद गहलोत ने ब्रह्मकुमारीज़ संस्‍थान की राष्ट्रीय योजना के तहत राज्य-स्तरीय ‘नशा मुक्त भारत अभियान’ का उद्घाटन किया। ब्रह्माकुमारी संस्‍थान की ओर से गहलोत ने मादक द्रव्यों के सेवन के गहरे सामाजिक प्रभावों को रेखांकित किया। गहलोत ने समाज के व्यापक वर्ग को शामिल करने में संगठन के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने अन्य धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं को भी इस महत्वपूर्ण मिशन में शामिल होने के लिए प्रोत्साहित किया। कार्यक्रम में ब्रह्मकुमारी राजयोगी के कार्यकारी सचिव डॉ. बी.के. मृत्युंजय सहित अनेक प्रतिष्ठित हस्तियों ने भाग लिया। इनमें ब्रह्मकुमारी कर्नाटक राजयोगिनी बी.अंबिका, दक्षिण पश्चिम रेलवे की एडीआरएम कुसुमा हरिप्रसाद समेत अन्य लोग शामिल थे।