25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें सरकारी सेवा : येडियूरप्पा

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेएसएस शिक्षण संस्थान में पढ़कर देश के विभिन्न राज्यों में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, कर्नाटक नागरिक सेवा के उच्च पदों पर चयनित होकर काम करना इस संस्था की उपलब्धियों को प्रतिबिंबित करता है। सरकार के प्रशासनिक तंत्र को सुचारु रूप से चलाने के लिए दक्ष व ईमानदार अधिकारियों को तैयार करने का जेएसएस का कार्य सराहनीय है। लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत आम जन को सुस्थिर प्रशासन देने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करती हैं।

2 min read
Google source verification
निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें सरकारी सेवा : येडियूरप्पा

निष्ठा व ईमानदारी के साथ करें सरकारी सेवा : येडियूरप्पा

- मुख्यमंत्री ने आईएएस व केएएस चयनितों का किया सम्मान

बेंगलूरु

मुख्यमंत्री बी.एस.येडियूरप्पा ने भारतीय प्रशासनिक सेवा व कर्नाटक प्रशासनिक सेवा के चयनितों से पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ काम करने व सरकार की योजनाओं को का लाभ अंतिम छोर के लाभार्थियों तक पहुंचाने की जिम्मेदारी का पूरी सामथ्र्य के साथ निर्वाह करने का आह्वान किया है।

मख्यमंत्री ने सोमवार को जयनगर स्थित जेएसएस शिक्षण संस्थान में आयोजित यूपीएससी व केपीएससी के चयनितों के अभिनंदन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार की अपेक्षाओं को सामान्यजन तक पहुंचाना आप लोगों का कर्तव्य है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हाल में यूपीएससी व केपीएससी की परीक्षओं में कन्नडिग़ाओं का अधिक संक्या में चुना जाना खुशी का विषय है। कठिन परिश्रम व निरंतर अध्ययन के बूते पर आ लोगों का सरकारी सेवा में आना गर्व की बात है।

मुख्यमंत्री ने कहा कि जेएसएस शिक्षण संस्थान में पढ़कर देश के विभिन्न राज्यों में आईएएस, आईपीएस, आईएफएस, कर्नाटक नागरिक सेवा के उच्च पदों पर चयनित होकर काम करना इस संस्था की उपलब्धियों को प्रतिबिंबित करता है। सरकार के प्रशासनिक तंत्र को सुचारु रूप से चलाने के लिए दक्ष व ईमानदार अधिकारियों को तैयार करने का जेएसएस का कार्य सराहनीय है। लोकतांत्रिक व्यवस्था के तहत आम जन को सुस्थिर प्रशासन देने के लिए केन्द्र व राज्य सरकारें विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित करती हैं।

जेएसएस शिक्षण संस्थान ने केएएस परीक्षा में बैठने वाले विद्यार्थियों को समुचित मार्गदर्शन देने व उनको परीक्षा में बैठने के लिए तैयार करने के लिए प्रशिक्षण केन्द्र की स्थापना करके उनके उज्जवल भविष्य के निर्माण की सराहनीय पहल की है। उन्होंने सुत्तूर मठ की शिक्षा, स्वास्थ्य के क्षेत्र की सेवाओं की खुलकर सराहना करते हुए कहा कि यह मठ आजादी के पहले से ही प्रदेश के विकास लिए कार्य कर रहा है । समाज के सभी तबकों के लोगों को शिक्षित करने के लिए मठ ने देश भर में 100 से अधिक शिक्षण संस्थाओं की स्थापना की है। कार्यक्रम में राजस्व मंत्री आर. अशोक,मठ प्रमुख शिवरात्रि देशीकेन्द्र स्वामी, सांसद, पी.सी. मोहन,विधायक सौम्या रेड्डी सहित अन्य उपस्थित थे।