
ग्रामीण विकास मंत्री कृष्ण बैरेगौड़ा ने कहा, सडक़ों की मरम्मत के लिए अनुदान जारी
सिरसी-कारवार. ग्रामीण विकास एवं पंचायतराज मंत्री कृष्ण बैरेगौड़ा ने कहा है कि उत्तर कन्नड़ जिले की सडक़ों की आपात मरम्मत के लिए 14.79 करोड़ रुपए अनुदान जारी किया है। बैरेगौडा कारवार जिला पंचायत सभा भवन में आयोजित बैठक में प्रगति समीक्षा बैठक के पश्चात पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि उत्तर कन्नड़ जिले में खस्ताहाल विविध ग्रामीण सडक़ों के मरम्मत के लिए14.79 करोड़ रुपए अनुदान जारी किया है। इसमें आधी राशि जिला पंचायत को तथा बकाया अनुदान विधायकों की अध्यक्षता वाले टास्कफोर्स के जरिए निर्माण कार्य करने के लिए जारी किया गया है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा वर्ष पेयजल योजना संबंधित 54 करोड़ रुपए अनुदान उत्तर कन्नड़ जिले को वितरित किया गया है। इन दोनों विषयों को संबंधित कार्य योजना तैयार कर एक सप्ताह में सरकार को रिपोर्ट सौंपने के लिए अधिकारी तथा जनप्रनितधियों को निर्देश दिए गए हैं।
उन्होंने कहा कि उत्तर कन्नड़ जिले में ई-संपत्ति के विचार में विभिन्न समस्याएं होने के बारे में शिकायतें मिल रही हैं। उसको प्राथमिकता के आधार पर समाधान करने का प्रयास किया जाएगा। इस बारे में वन विभाग से चर्चा कर कार्रवाई की जाएगी। बंधुओं के बीच विभाजित जमीन को नियमानुसार उन्हें अधिग्रहण कर दिया जाएगा।
उन्होंने कहा कि उत्तर कन्नड़ जिले के विकास के लिए अतिरिक्त अनुदान दिया जाएगा। उत्तर कन्नड़ जिला पंचायत को भी अलग अलग रूप में अतिरिक्त अनुदान जारी करने की दिशा में प्रामाणिक प्रयास किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोजगार गारंटी योजना में अतिरिक्त प्रगति होने के चलते इस वर्ष में व्यक्तिगत योजनाओं को अतिरिक्त मात्रा में तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं।
मौजूद वर्ष उत्तम बारिश होने के कारण सामूहिक विकास कार्यों की ओर लोग ध्यान नहीं दे रहे हैं। इसके चलते व्यक्तिगत कार्यों बागवानी आदि के निर्माण के निर्देश दिए गए हैं। बैठक से पूर्व मंत्री बैरेगौडा ने रोजगार गरंटी योजना में अंकोलो तालुक के सुंकनाळ, बाविकेरी, अलगेरी तथा हट्टिकेरी ग्राम पंचायतों के दायरे के विकास कार्यों का जायजा लिया। बैठक में विधायक शिवराम हेब्बार, जिला पंचायत अध्यक्ष जयश्री मोगेर, रूपाली नायक, जिला पंचायत उपाध्यक्ष संतोष रेणके, दिनकर शेट्टी, सुनील नायक, जिलाधिकारी एस.एस. नकुल आदि उपस्थित थे।
विधान पार्षद अरली ने किया छात्रावास का निरीक्षण
बीदर. विधान परिषद सदस्य अरविद कुमार अरली ने चिट्टा ग्राम में स्थित डॉ. बी.आर. अम्बेडकर मैट्रिक पूर्व छात्रावास का निरीक्षण किया। उन्होंने छात्रावास के रसोईघर, आहार रखने का कमरा, पुस्तकालय, कम्प्यूटर लैब और शौचालय की जांच की। उन्होंने निर्देश दिए कि विद्यार्थियों को अच्छा आहार दिया जाए। पुस्तकालय में अखबार और पुस्तकें रहनी चाहिए। शौचालय हमेशा स्वछ रखने और विद्यार्थियों को आवश्यक मूल्य सौकार्य की कमी न हो इस पर नजर रखने के लिए हॉस्टल के वार्डन अनिलकुमार को सूचित किया। इस अवसर पर वसति निलय के विद्यार्थियों ने कहा कि कम्प्यूटर लैब में बहुत सारे कम्प्यूटर हैं लेकिन शिक्षक को नियुक्त किया जाता है तो सुविधा होगी।
पुस्तकालय में स्पर्धात्मक परीक्षाओं के लिए आवश्यक पुस्तकें उपलब्ध कराई जाएं। उन्होंने यह भी कहा कि एक ही वार्डन दो से अधिक वसति निलयो की देखरेख कर रहे है। हर वसति नीलय के लिए एक वार्डन उपलब्ध कराने की अपील की। इस अवसर पर शेख हाजी तथा अन्य उपस्थित थे।
Published on:
27 Jul 2018 09:51 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
