13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

दूल्हा नहीं आया,शादी रद्द

जिले के कुणिगल तहसील के येडियूर में एक शादी समारोह में दूल्हा के नहीं पहुंचा, जिससे नाराज लडक़ी पक्ष ने रिश्ता ना करने का फैसला किया है।

2 min read
Google source verification
दूल्हा नहीं आया,शादी रद्द

दूल्हा नहीं आया,शादी रद्द

तुमकूरु. जिले के कुणिगल तहसील के येडियूर में एक शादी समारोह में दूल्हा के नहीं पहुंचा, जिससे नाराज लडक़ी पक्ष ने रिश्ता ना करने का फैसला किया है। जानकारी के अनुसार कुणिगल तहसील के कल्लेगौडनपाल्या निवासी शिवकुमार की उनके नजदीकी रिश्तदारी में शादी तय हुई थी। लडक़ी वाले शादी के लिए येडियूर में स्थित कल्याणमंडप पहुंच गए। शिवकुमार ने थोड़ी देर बाद आने की बात कही थी।

शिवकुमार बेंगलूरु में काम करता है। उसके मोबाइल फोन पर बात करने की कोशिश भी नाकाम रही क्योंकि शनिवार दोपहर से ही मोबाइल स्विच ऑफ हो गया। शिवकुमार के साथ संपर्क के सभी प्रयास विफल होने के पश्चात परिजनों ने शादी ना करने का फैसला किया।

आम मेला अब २४ तक चलेगा
बेंगलूरु. कर्नाटक राज्य आम विकास तथा विपणन निगम की ओर से शहर में चर रहे आम मेला अब 24 जून तक चलेगा। मेले के प्रति लोगों की बढ़ते उत्साह को देखते हुए समयावधि बढ़ाने फैसला किया गया है। मेले में चिकबल्लापुर, कोलार, श्रीनिवासपुर के आम उत्पादकों ने स्टॉल लगाए हैं।

तेरापंथ सभा का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न
हुब्बल्ली. शहर के तेरापंथ भवन में रविवार को 2018 -20 के कार्यकाल के लिए सभा के नव-निर्वाचित अध्यक्ष एवं कार्यकारणी का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ। उपासक निर्मल नोलखा के सान्निध्य में आयोजित कार्यकर्म की शुरुआत संघगान से हुई। अखिल भारतीय तेरापंथ युवक परिषद (अभातेयुप) जैन संस्कार विधि के राष्ट्रीय सह-प्रभारी मुकेश भटेवरा ने श्रावक निष्ठा पत्र का वाचन किया। नव निर्वाचित अध्यक्ष महेन्द्र पालगोता को सभा के पूर्व अध्यक्ष रावतमल गोठी ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद नव निर्वाचित अध्यक्ष मेहन्द्र पालगोता ने अपनी सम्पूर्ण कार्यकारणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।


उपासक निर्मल नोलखा ने पूरी कार्यकारणी को बधाई देते हुए कहा कि पूरे समाज को एकजुट करने का कार्य करें और 2020 के आचार्य महाश्रमण द्वारा हुब्बल्ली को दिए मर्यादा महोत्सव सफल बनाएं। कार्यक्रम में पूरा श्रावक समाज उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन नव-निर्वाचित सभा के मंत्री केसरिचन्द गोलछा ने किया।