
मेले में खास अंदाज में पहुंचे विधायक मुनिरत्ना व काडु मल्लेश्वर गेलेयरा बलगा के अध्यक्ष बीके शिवराम।

मूंगफली मेले में मूंगफली से बनाई गई नंदी की आकृति लोगों के आकर्षण की केंद्र रही।

बेंगलूरु. सातवां मल्लेश्वरम कडलेकई परसे (मूंगफली मेला) शनिवार से काडुमलेश्वर मंदिर में शुरू हुआ। काडुमल्लेश्वर फ्रेंड्स एसोसिएशन की ओर से आयोजित दो दिवसीय मेले में मैसूरु, हासन, कोलार, मंड्या सहित आसपास के कई जिलों के किसान भाग ले रहे हैं।

मेले में महिलाओं व युवाओं ने जमकर खरीदारी की।