
हनुमा विहारी के नाबाद शतक से भारत ए मजबूत
टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ए ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया
खेल खत्म होने के समय विहारी 138 और भरत 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे
पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की ओर से डी. ओलिवियर, एन नोत्र्जे, एस मुत्थुसैमी और डीएल पीट ने 1-1 विकेट हासिल किए
बेंगलूरु. हनुमा विहारी के शानदार शतक (नाबाद 138 रन, 273 गेंद, 13 चौके) और अंकित बावने के अर्धशतक की बदौलत शुरुआती झटकों से उबरते हुए भारत ए ने दक्षिण अफ्रीका ए के खिलाफ दूसरे अनधिकृत टेस्ट मैच के पहले दिन 4 विकेट पर 322 रन बनाए।
यहां केएससीए अलुर मैदान पर टॉस जीतकर दक्षिण अफ्रीका ए ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया। हालांकि, पिच पर उतनी हरी नहीं नजर आ रही थी कि बल्लेबाजी मुश्किल हो फिर भी दक्षिण अफ्रीका ए ने 8 ओवर के भीतर भारत ए के दोनों सलामी बल्लेबाजों को पैवेलियन लौटा दिया। पिछले मैच में दोहरा शतक जडऩे वाले मयंक अग्रवाल मैच की चौथी ही गेंद पर बिना खाता खोले आउट हो गए। उसके बाद पिछले मैच के शतकवीर पृथ्वी शॉ भी महज 16 रन बनाकर आउट हो गए।
जल्दी-जल्दी दो विकेट गिरने के बाद हनुमा विहारी और कप्तान श्रेयस अय्यर ने तीसरे विकेट की साझेदारी में 62 रन जोड़कर स्कोर 80 तक पहुंचाया। श्रेयस अय्यर (39 रन, 54 गेंद, 6 चौके) के आउट होने के बाद हनुमा विहारी का साथ देने आए अंकित बावने ने चौथे विकेट की साझेदारी में 167 रन जोड़कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
बावने ने 146 गेंदों का सामना करते हुए 10 चौके और 1 छक्के की मदद से 8 0 रन बनाए। वहीं दूसरी छोर पर हनुमा विहारी डटे रहे और विकेट कीपर बल्लेबाज केएस भरत के साथ पांचवें विकेट की साझेदारी में फिर एक बार 63 रन जोड़ चुके हैं। खेल खत्म होने के समय विहारी 138 और भरत 30 रन बनाकर क्रीज पर डटे हुए थे। पहले दिन दक्षिण अफ्रीका की ओर से डी. ओलिवियर, एन नोत्र्जे, एस मुत्थुसैमी और डीएल पीट ने 1-1 विकेट हासिल किए।
Published on:
10 Aug 2018 09:15 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
