
बेंगलूरु. पूर्व प्रधानमंत्री और राज्यसभा सदस्य एचडी देवगौड़ा ने गुरुवार को नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से मुलाकात की और विशेष रूप से बेंगलूरु-मेंगलूरु राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के संदर्भ में कर्नाटक में राजमार्ग अवसंरचना परियोजनाओं पर चर्चा की।
एक्स पर अपनी पोस्ट में, देवगौड़ा ने कहा कि बैठक के दौरान नितिन गडकरी के साथ उनकी चर्चा फलदायी रही। उन्होंने कहा, हमने जिन अन्य बातों पर चर्चा की, उनमें शिराडी घाट रोड पर उनका आश्वासन उत्साहजनक था।
पूर्व प्रधानमंत्री ने आगे कहा कि गडकरी चाहते थे कि कर्नाटक सरकार कनेक्टिविटी में सुधार के लिए कुछ वन क्षेत्र छोड़े। इसके बाद उनका मंत्रालय शिरडी घाट रोड को विकसित करने के लिए कुछ हजार करोड़ रुपये निवेश करने पर विचार करेगा।
उन्होंने सड़क परिवहन मंत्री के हवाले से कहा कि इसमें सुरंग प्रौद्योगिकी का उपयोग भी शामिल होगा। देवगौड़ा ने कहा, उन्हें उम्मीद है कि राज्य सरकार इस पहल को आगे बढ़ाएगी।
Updated on:
08 Aug 2024 11:57 pm
Published on:
08 Aug 2024 11:56 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
