
एचडी कुमारस्वामी बोले,पांच साल तक रहूंगा मुख्यमंत्री
बेंगलूरु. निर्वाचित मुख्यमंत्री एचडी कुमारस्वामी ने कहा कि वे अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहेंगे और उनका कांग्रेस के लिए पद छोडऩे का कोई इरादा नहीं है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक के बाद कुमारस्वामी ने संवाददाताओं से कहा कि वे मुख्यमंत्री के पद पर अगले पांच साल तक बने रहेंगे। कांग्रेस के नेताओं ने भी इस बारे में कोई मांग ही रखी है। उन्होंने कहा कि मेरे अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री के पद पर बने रहने में किसी को संदेह नहीं होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि भाजपा के नेता प्रवर्तन निदेशालय व आयकर विभााग के वरिष्ठ अधिकारियों के जरिए कांग्रेस व जद (ध) के नेताओं को धमकाने की रणनीति अपना रहे हैं, लेकिन ऐसे धमकियों के आगे वे झुकने वाले नहीं हैं।
इससे पहले कुमारस्वामी ने राज्य की मुख्य सचिव के. रत्नप्रभा, पुलिस महानिदेशक नीलमणि राजू तथा शहर पुलिस आयुक्त टी. सुनील कुमार सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ रविवार को अपने जे.पी. नगर स्थित निवास पर जाकर बैठक की।
बैठक में मौजूद प्रमुख अधिकारियों ने 23 मई को आयोजित शपथ ग्रहण समारोह की तैयारियों, सुरक्षा प्रबंधों, वीवीआईपी मेहमानों की सुरक्षा के संबंध में उनके साथ करीब एक घंटे तक चर्चा की। इसके बाद कुमारस्वामी ने कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक की।
मंत्रिमंडल गठन पर चर्चा नहीं हुई
कुमारस्वामी ने स्पष्ट किया कि मंत्रिमंडल गठन पर निर्णय के लिए पार्टी ने उन्हें अधिकृत किया ह। मंत्रिमंडल गठन के बारे में अभी उन्होंने कांग्रेस नेताओं से कोई चर्चा नहीं की है। कुमारस्वामी ने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी व यूपीए की अध्यक्ष सोनिया गांधी से मंत्रिमंडल के गठन की रूपरेखा पर चर्चा के लिए वे सोमवार को दिल्ली जाएंगे। मंत्रिमंडल में शामिल किए जाने वाले मंत्रियों के नामों व उनको आवंटित किए जाने वाले विभागों के बारे में मीडिया में चल रही खबरों के बारे में उन्होंने कहा कि अभी तक इस बारे में कोई विचार-विमर्श नहीं हुआ। उन्होंने मीडिया से इस तरह की गलत खबरें फैलाकर विधायकों को भ्रमित नहीं करने की अपील की।
कावेरी मुद्दे पर की रजनीकांत की निंदा
सुपर स्टार रजनीकांत के कावेरी जल विवाद के संबंध में दिए गए बयान पर की कुमारस्वामी ने कड़े शब्दों में निंदा की है। उन्होंने कहा कि वे रजनीकांत से अनुरोध करते हैं कि वे खुद यहां आकर बांधों की स्थिति देखें। उन्हें सच्चाई का पता चल जाएगा। वे इसके बाद तमिलनाडु के लिए कावेरी का पानी छोडऩे के बारे में बोलें। कर्नाटक के किसानों ने इसके लिए बहुत पीड़ा सही है।
अंत्येष्टि में नहीं जाएंगे कुमारस्वामी
एच.डी. कुमारस्वामी सोमवार को बागलकोट जिले के इलकल में चित्तरगी के विजयमहांतेश्वरा मठ के प्रमुख डा. महांतेश शिवयोगी स्वामी के अंतिम संस्कार में भाग नहीं ले सकेंगे। दिल्ली जाने का कार्यक्रम पहले ही तय होने के कारण कुमारस्वामी की तरफ से बसवराज होरट्टी अंतिम संस्कार में भाग लेंगे। मुख्यमंत्री के अतिरिक्त मुख्य सचिव लक्ष्मीनारायण ने बताया कि शिवयोगी स्वामी का अंतिम संस्कार राज्य सरकार के सकल राजकीय सम्मान के साथ किया जाएगा। उधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीएस येड्डियूरप्पा सोमवार को अंत्येष्टि में भाग लेंगे।
Published on:
21 May 2018 10:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
