16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Weather update: बेंगलूरु में आज शाम होगी तेज बारिश

कई जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

less than 1 minute read
Google source verification
rain3.jpg

बेंगलूरु. मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को राजधानी बेंगलूरु सहित कर्नाटक के अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है।

राज्य के चिक्कबल्लापुर,मेंगलूरु, मैसूर, चामराजनगर, हासन, कोडुगु और शिवमोग्गा जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।कोलार और बेंगलूरु ग्रामीण जिले में भी बारिश का अनुमान जताया गया है। इसी तरह चित्रदुर्ग, दावणगेरे जिलों के मध्य क्षेत्र में स्थित जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य के अधिकांश जिलों में हाल के दिनों में बारिश हो रही है। हालांकि, आईएमडी ने कहा है कि उत्तरी कर्नाटक के क्षेत्रों में बारिश धीमी हो जाएगी।

बेंगलूरु में बुधवार को बादलों के बीच हल्की धूप निकली लेकिन शाम होते-होते बादलों ने फिर से आकाश में डेरा जमा लिया।
मालूम हो कि कर्नाटक में सितंबर के महीने में भारी बारिश हुई, जिससे बेंगलूरु सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कई इलाकों में जल जमाव के बाद नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।