
बेंगलूरु. मौसम विज्ञान विभाग ने बुधवार को राजधानी बेंगलूरु सहित कर्नाटक के अन्य जिलों में गरज के साथ बारिश का अनुमान जताया है।
राज्य के चिक्कबल्लापुर,मेंगलूरु, मैसूर, चामराजनगर, हासन, कोडुगु और शिवमोग्गा जिलों में भी येलो अलर्ट जारी किया गया है।कोलार और बेंगलूरु ग्रामीण जिले में भी बारिश का अनुमान जताया गया है। इसी तरह चित्रदुर्ग, दावणगेरे जिलों के मध्य क्षेत्र में स्थित जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।
राज्य के अधिकांश जिलों में हाल के दिनों में बारिश हो रही है। हालांकि, आईएमडी ने कहा है कि उत्तरी कर्नाटक के क्षेत्रों में बारिश धीमी हो जाएगी।
बेंगलूरु में बुधवार को बादलों के बीच हल्की धूप निकली लेकिन शाम होते-होते बादलों ने फिर से आकाश में डेरा जमा लिया।
मालूम हो कि कर्नाटक में सितंबर के महीने में भारी बारिश हुई, जिससे बेंगलूरु सहित राज्य के विभिन्न हिस्सों में बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई। कई इलाकों में जल जमाव के बाद नगर निगम ने अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया जा रहा है।
Published on:
05 Oct 2022 05:18 pm
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
