28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

आकर्षण का केंद्र बना ‘हेलीकॉप्टर बाइक’

नागरभावी के जाकिर खान 13 फुट लंबी ‘हेलीकॉप्टर बाइक’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं।

2 min read
Google source verification
आकर्षण का केंद्र बना ‘हेलीकॉप्टर बाइक’

आकर्षण का केंद्र बना ‘हेलीकॉप्टर बाइक’

बेंगलूरु. नागरभावी के जाकिर खान 13 फुट लंबी ‘हेलीकॉप्टर बाइक’ को लेकर सुर्खियां बटोर रहे हैं। पेशे से इंटीरियर डिजाइनर खान की यह अनूठी बाइक 450 किलोग्राम वजनी है जिसमें 6 फुट लंबे फोर्क लगे हैं। हालांकि, उपयोग के लिहाज से यह बेहद खर्चीली है क्योंकि एक लीटर में औसतन केवल 7 किलोमीटर ही चलती है लेकिन अपने इस अनूठे शौक से खान चर्चा का विषय बने हुए हैं।


लगभग 7.5 लाख रुपए की लागत से 45 दिनों में तैयार की गई इस बाइक के बारे में दावा किया जा रहा है कि यह विश्व की सबसे लंबी बाइक है। इसे आगामी 14 और 15 जुलाई को शहर में आयोजित एक ऑटो शो में इसे प्रदर्शित भी किया जाएगा।


खान ने बताया कि 220 सीसी इंजन क्षमता वाली उनकी बाइक अधिकतम 120 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। बाइक के दोनों साइलेंसर सामने लगे हुए हैं और उसका पिछला टायर मिनी ट्रक का है। अधिक ईंधन खपत को देखते हुए इस बाइक का टैंक 50 लीटर क्षमता का बनाया गया है। पुराने बाइक में बदलाव कर तैयार किए गए इस अनूठे बाइक के बारे में खान ने बताया कि वे विश्व रिकॉर्ड बनाने के ख्याल से इसे बनवाए। यह उनकी तीसरी बाईक है।

पूर्व मुख्य सचिव के घर चोरी के मामले में तीन कोलंबियाई गिरफ्तार
बेंगलूरु. राज्य के पूर्व मुख्य सचिव कौशिक मुखर्जी के घर चोरी करने वाले कोलंबिया मूल के तीन नागरिकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस को यह सफलता एक व्यापारी के घर ठीक उसी तरह से हुई चोरी की सीसीटीवी फुटेज मिलने के बाद मिली। पुलिस द्वारा गिरफ्तार तीन आरोपितों में दो युवक और एक युवती भी है।

पुलिस अधिकारियों के मुताबिक पूछताछ के दौरान पूछताछ के दौरान पकड़े गए चोरों ने कबूल किया कि उन्होंने एचआरएस ले-आउट स्थित पूर्व मुख्य सचिव के घर भी चोरी की थी। कौशिक मुखर्जी मुख्य सचिव पद से दिसम्बर 2015 में सेवानिवृत हुए। पुलिस अब शातिर दिमाग के इन आरोपियों से पूछताछ कर रही है और यह जानने की कोशिश कर रही है कि क्या उनका उद्देश्य सिर्फ चोरी करना ही था या कुछ और।