21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हिंदी-कन्नड़ अनुवाद पुरस्कार प्रभाशंकर को

सत्यनारायण गोयनका अनुदित साहित्य पुरस्कार तुलसीदास रचित रामचरित मानस के मलयालम में पद्यानुवाद के लिए तिरुवनन्तपुरम निवासी डॉ. सी.जी. राजगोपाल को

2 min read
Google source verification
award

बेंगलूरु. कमला गोयनका फाउंडेशन की ओर से रविवार को गांधी भवन में आयोजित समारोह में गोयनका पुरस्कार वितरित किए गए। अध्यक्षता कर्नाटक सरकार के अवकाश प्राप्त अतिरिक्त मुख्य सचिव चिरंजीव सिंह ने की। सुप्रसिद्ध साहित्यकार डॉ. प्रभाशंकर प्रेमी को इक्कीस हजार रुपए का गोपीराम गोयनका हिन्दी-कन्नड़ अनुवाद पुरस्कार जितेन्द्रनाथ सान्याल की कृति अमर शहीद सरदार भगतसिंह के अनुवाद के लिए दिया गया। इतनी ही राशि का बालकृष्ण गोयनका अनुदित साहित्य पुरस्कार डॉ. एम. बालसुब्रह्मण्यन की मूलकृति भारतीय साहित्य के निर्माता कवि कण्णदासन के हिन्दी में अनुवाद के लिए चेन्नई निवासी डॉ. पीके बालसुब्रह्मण्यन को दिया गया।

इसी प्रकार सत्यनारायण गोयनका अनुदित साहित्य पुरस्कार तुलसीदास रचित रामचरित मानस के मलयालम में पद्यानुवाद के लिए तिरुवनन्तपुरम निवासी डॉ. सी.जी. राजगोपाल को दिया गया। बाबूलाल गोयनका हिन्दी साहित्य पुरस्कार कोच्चि निवासी डॉ. के. वनजा को उनकी मूल हिन्दी कृति इको-फेमिनिज्म के लिए दिया गया। सभी साहित्यकारों को इक्कीस हजार रुपए नगद के साथ प्रतीक चिह्न, शॉल, श्रीफल एवं पुष्पमाला प्रदान कर सम्मानित किया गया। स्वागत फाउण्डेशन के प्रबंध न्यासी श्यामसुन्दर गोयनका ने किया। संचालन डॉ. आदित्य शुक्ल ने किया। धन्यवाद सरोजा व्यास ने दिया।

------------

दपरे को 'सेफ्टी शील्ड' अवार्ड
बेंगलूरु. दक्षिण पश्चिम रेलवे को वर्ष 2017-18 के रेलवे मंत्रालय अवार्ड 'सेफ्टी शील्ड से सम्मानित किया गया। यह सालाना अवार्ड देश के 17 रेलवे जोन में से किसी एक को उत्कृष्ट सुरक्षा प्रदर्शन के आधार पर प्रदान किया जाता है। दक्षिण-पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक एके गुप्ता ने कहा कि यह अवार्ड रेल परिचालन की अग्रिम पंक्ति में जुटे कर्मचारियों के टीम वर्क का परिणाम है। इस जोन में सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दे रखी है। उन्होंने बताया कि आगामी 15 अप्रेल को भोपाल में आयोजित होने वाले रेलवे सप्ताह समारोह में श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए चयनित कर्मचारियों को व्यक्तिगत पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।

------------

फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित
बेंगलूरु. स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग ने राष्ट्रीय फ्लोरेंस नाइटिंगेल पुरस्कार के लिए आवेदन आमंत्रित किया है। सरकारी, निजी अस्पताल, कॉलेज की नर्स आवेदन कर सकती हैं। नई दिल्ली में गुरुवार को पुरस्कार वितरण समारोह होगा। आवेदन की अंतिम तिथि मंगलवार है। अधिक जानकारी के लिए स्वास्थ्य विभाग से संपर्क किया जा सकता है।

ये भी पढ़ें

image