
बेंगलूरु. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को यहां टाउन हॉल में बेंगलूरु सेफ सिटी प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुरक्षा और सुरक्षा नरेंद्र मोदी सरकार की प्राथमिकता है।
इस अवसर पर अमित शाह ने सेफ सिटी प्रोजेक्ट पुलिसिंग को आने वाले समय की चुनौतियों का मुकाबला करने के लिए सुसज्जित करने का प्रोजेक्ट है। उन्होंने कहा कि बेंगलूरु को टेक सिटी कहते हैं। यहां के अपराधी भी तकनीक में माहिर हैं। पुलिस को उनसे 2 कदम आगे रहना होगा।
उन्होंने कहा कि सेफ सिटी प्रोजेक्ट सुरक्षित बेंगलूरु की ओर एक बड़ी छलांग है। यह पीएम मोदी के सुरक्षित और विकसित न्यू इंडिया के सपने को साकार करने में एक लंबा रास्ता तय करेगा। बेंगलुरु के पुलिस बल को और मजबूत करने के लिए ये कदम उठाए गए हैं।
अमित शाह ने एक मोबाइल कमांड एंड कंट्रोल सेंटर और 112 आपातकालीन सेवा वाहनों के एक नए बेड़े को हरी झंडी दिखाई।
केंद्रीय गृह मंत्री ने बेंगलूरु सेफ सिटी कमांड सेंटर का दौरा कर बच्चों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों की सुरक्षा के लिए अत्याधुनिक उपकरणों और तकनीकों का निरीक्षण किया।
कार्यक्रम में मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, अरघा ज्ञानेंद्र के अलावा अन्य मंत्री और अधिकारी उपस्थित थे।
Published on:
04 Mar 2023 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allबैंगलोर
कर्नाटक
ट्रेंडिंग
