15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गृहमंत्री एमबी पाटिल ने किया धार्मिक स्थलों का दौरा

गृहमंत्री एमबी पाटील ने मंगलवार शाम को शहर के मूरुसाविरमठ, सैय्यद फतेशाह वली दरगाह तथा सिध्दारूढ़ मठ का दौरा किया।

2 min read
Google source verification
गृहमंत्री एमबी पाटिल ने किया धार्मिक स्थलों का दौरा

गृहमंत्री एमबी पाटिल ने किया धार्मिक स्थलों का दौरा

हुब्बल्ली. गृहमंत्री एमबी पाटील ने मंगलवार शाम को शहर के मूरुसाविरमठ, सैय्यद फतेशाह वली दरगाह तथा सिध्दारूढ़ मठ का दौरा किया। धारवाड़ के मुरुघामठ का दौरा कर सीधे मूरुसाविरमठ पहुंचे मंत्री एमबी पाटील का मठ परिसर स्थित हाईस्कूल के विद्यार्थियों ने स्वागत किया। पाटील ने मठ के पीठाधीश डॉ. गुरुसिध्दराजयोगींद्र स्वामी के चरण स्पर्श कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

इस दौरान मठाधीश ने मंत्री पाटील का सम्मान किया और कुछ देर तक चर्चा की। इसके बाद कारवार रोड स्थित सैय्यद फतेशाह वली दरगाह का दौरा कर चादर चढ़ाई। यहां से सीधे कांग्रेस कार्यालय गए जहां कांग्रेस नेताओं ने पाटील का सम्मान किया। इसके बाद सिध्दारूढ़ मठ का दौरा कर सिध्दारूढ़ स्वामी तथा गुरुनाथरूढ़ स्वामी के पीठ के दर्शन किए। इस दौरान सिध्दारूढ स्वामी मठ ट्रस्ट समिति की ओर से मंत्री एमबी पाटील का सम्मान किया गया।


मूरुसाविरमठ स्वामी को हुआ आश्चर्य
स्वतंत्र लिंगायत धर्म विवाद के संबंध में तटस्थ रहे मूरुसाविरमठ के गुरूसिध्दराजयोगींद्र स्वामी से गृह मंत्री एमबी पाटील के मुलाकात करने के लिए पहुंचने पर स्वामी को ही बड़ा आश्चर्य हुआ। लिंगायत स्वतंत्र धर्म आंदोलन का नेतृत्व एमबी पाटील ने ही किया था। इसके लिए अनेक वीरशैव मठाधीशों के विरोधी बन गए।

पहले पहल मूरुसाविरमठ के मठाधीश ने स्वतंत्र धर्म आंदोलन को अप्रत्यक्ष तौर पर समर्थन दिया था बाद में तटस्थ हो गए थे। इसके चलते मंत्री एमबी पाटील के मठ का दौरा करना खुद मठाधीश के आश्चर्य का कारण बना। मठ के श्रध्दालु कांग्रेस नेताओं से इस बारे में मठाधीश ने पूछा कि मंत्री स्वयं आ रहे हैं या फिर आप लोगों ने दबाव बनाकर बुलवाया है।

पुलिस ने गोली चलाकर अपराधी को गिरफ्तार किया
बेंगलूरु. केंगेरी पुलिस ने एक कुख्यात अपराधी पर गोली चलाकर उसे गिरफ्तार किया। पुलिस के अनुसार मल्लताहल्ली निवासी भरत उर्फ स्लम भरत (३०) कई अपराधिक मामलों में लिप्त था। पुलिस को सूचना मिली कि भरत केंगेरी के पास छिपा है। पुलिस ने जब भरत को गिरफ्तार करने की कोशिश की तब उसने खंजर से पुलिस कांस्टेबल पर हमला करने का प्रयास किया।

आत्मरक्षार्थ पुलिस निरीक्षक ने भरत के बाएं पैर के ऊपरी हिस्से पर गोली चलाई। गोली लगने से भरत नीचे गिर पड़ा और उसे गिरफ्तार कर विक्टोरिया अस्पताल में भर्ती कराया। उसके खिलाफ चार हत्या, सात जानलेवा हमले, डकैती, अपहरण., बलात्कार सहित ३५ से अधिक अपराधिक मामले दर्ज हैं। वह गत दिसंबर में जमानत पर रिहा हुआ था। उसके अपराधिक गतिविधियों को जारी रखने पर उसे समाजकंटकों की परेड में बुलाकर चेतावनी दी गई थी फिर भी वह राहगीरों और दुकानदारों को लूटने के अलावा उद्योगपतियों और भवन निर्मातांओं से भारी रकम लेकर किराएदारों को मकानों से खाली कराता था।