20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राज्य का पहला हरित हवाई अड्डा बना हुब्बल्ली एयरपोर्ट

सौ फीसदी सौर ऊर्जा से संचालित, 8 एमडब्ल्यूपी सौर ऊर्जा उत्पादन ग्रिड की स्थापना

2 min read
Google source verification
राज्य का पहला हरित हवाई अड्डा बना हुब्बल्ली एयरपोर्ट

राज्य का पहला हरित हवाई अड्डा बना हुब्बल्ली एयरपोर्ट

हुब्बल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भारत को 50 फीसदी हरित ऊर्जा का उपयोग करने वाला देश बनाने के सपने को साकार करने के लिए हुब्बल्ली एयरपोर्ट ने एक साहसिक कदम उठाया है। इसने 100 फीसदी सौर ऊर्जा पर संचालित होने वाला राज्य का पहला हरित हवाई अड्डा होने का गौरव प्राप्त किया है। देश के विभिन्न शहरों को रोजाना जोडऩे वाले एविएशन सेक्टर में तेजी से बढ़ रहे हुब्बल्ली एयरपोर्ट ने करीब 8 एमडब्ल्यूपी का सोलर पावर जनरेशन ग्रिड स्थापित किया है। आगामी दिनों में हुब्बल्ली एयरपोर्ट पूरी तरह से सौर ऊर्जा से संचालित होगा।
उत्पादन के साथ संग्रह
सौर ऊर्जा उत्पादन के साथ ही हुब्बल्ली एयरपोर्ट पर संग्रह किया जाएगा। एकत्रित बिजली का उपयोग हुब्बल्ली हवाई अड्डे के लिए किया जाएगा और बाकी हवाई अड्डे के सौर ऊर्जा भंडारण ग्रिड के जरिए बेलगावी, मैसूर, बल्लारी, बेंगलरु सहित राज्य के अन्य हवाई अड्डों को आपूर्ति की जा सकती है।
प्रधानमंत्री मोदी ने 2030 तक देश के बिजली उत्पादन में कम से कम 50 फीसदी अक्ष्य ऊर्जा उत्पादन का लक्ष्य रखा है। इस संबंध में, हुब्बल्ली हवाईअड्डा राज्य का पहला ऐसा हवाईअड्डा है जो पूरी तरह से सौर ऊर्जा पर चलता है। केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने ट््वीट कर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह हमारे हुब्बल्ली एयरपोर्ट के लिए एक और उपलब्धि है। मंत्री जोशी ने हुब्बल्ली हवाईअड्डे को प्रदेश का पहला हरित हवाईअड्डा बनाने के लिए केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य ङ्क्षसधिया का सभी प्रकार का समर्थन और सहयोग देने के लिए आभार व्यक्त किया है।
अपने ट््वीट में प्रहलाद जोशी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वर्ष 2030 तक देश के बिजली उत्पादन को कम से कम 50फीसदी अक्षय ऊर्जा के स्रोतों से करने का लक्ष्य रखा है। इस दिशा में हुब्बल्ली हवाई अड्डा पहले से ही पूर्ण रूप से सौर ऊर्जा संचालित प्रदेश का पहला हवाई अड्डा होना हम सभी के लिए गर्व की बात है।
स्थानीय लोग इस बात से खुश हैं कि हुब्बल्ली एयरपोर्ट इको फ्रेंडली एयरपोर्ट के रूप में उभरा है। केंद्रीय मंत्री जोशी के लगातार प्रयासों के फलस्वरूप हुब्बल्ली एयरपोर्ट ने पूरे देश का ध्यान खींचा है। नागरिकों को आशा है कि अधिक से अधिक ऐसे विकास कार्य हुब्बल्ली में प्रवाहित हों और हुब्बल्ली का नाम अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर भी चमके।