28 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस साल के अंत तक हुबली रेलवे स्टेशन होगा प्लास्टिक मुक्त

दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर रेल सौधा में कार्यक्रम आयोजित किए गए।

2 min read
Google source verification
इस साल के अंत तक हुबली रेलवे स्टेशन होगा प्लास्टिक मुक्त

इस साल के अंत तक हुबली रेलवे स्टेशन होगा प्लास्टिक मुक्त

हुब्बल्ली. दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस पर रेल सौधा में कार्यक्रम आयोजित किए गए।
दक्षिण पश्चिम रेलवे की ओर से विश्व पर्यावरण दिवस के मौके पर पर्यावरण संरक्षण से संबंधित शपथ अतिरिक्त महाप्रबंधक बी.बी. सिंह ने दिलवाई। उन्होंने कहा कि इस साल के अंत तक हुबली रेलवे स्टेशन को प्लास्टिक मुक्त किए जाने का लक्ष्य है।

उन्होंने प्लास्टिक रहित वातावरण निर्माण करने में सभी से सहयोग देने की अपील की। रेल सौधा में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर प्रदूषण की रोकथाम व पर्यावरण संरक्षण की महत्ता को उजागर करने वाले लघु नाटकों का मंचन वर्कशॉप के स्टाफ ने प्रदर्शित किया। इस दौरान बी.बी. सिंह ने कहा कि हम सभी को पर्यावरण की रक्षा करने की दिशा में प्रयास करना चाहिए। रेल सौधा के प्रांगण में इस अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर चीफ रोलिंग स्टॉक इंजीनियर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

लोगों के स्वास्थ्य को प्रमुखता दे रही मोदी सरकार: अनंत कुमार
बेंगलूरु. केंद्रीय रसायन व उर्वरक व संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने कहा है कि सरकार को लोगों की सेहत की चिंता है और उसने स्वा स्थ्य संबंधी अनेक कार्य क्रम बनाकर लागू किए हैं। अनंत कुमार गुरुवार को बसवनगुड़ी के एनआर कालोनी बी बी एमपी अस्प ताल में भारतीय जन औषधि केन्द्र में मोदी एप के जरिए लाभार्थियों के साथ प्रधान मंत्री का संवाद देख रहे थे।

अनंत कुमार ने संवाददाता ओं से कहा कि स्वास्थ्य संबंधी कार्य क्रमों में से जन औषधि कार्यक्रम अत्यंत प्रभावशाली है। पर्या वरण के अनु कूल सेने टरी पैड लांच किए हैं, जिनसे ग्रामीण बड़ी संख्या में महिलाएं लाभान्वित होंगी। 19 जुलाई से ये नेपकिन देश भर के 3603 जन औषधि केन्द्रों पर उपलब्ध होंगे। इस मौके पर विधायक रवि सुब्रमण्य, विधान परिषद सदस्य तेजस्विनी गौड़ा, पार्षद कट्टे सत्यनारायण, सविता मायण्णा गौड़ा, नंदिनी विजय विट्ठल, संगाती वेंकटेश सहित अन्य उपस्थित थे।

Story Loader