21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

हुक्का बार पर छापे, दो आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपी नगरथपेट के राघवेंद्र (42) से कई हुक्के और अन्य चीजें जब्त की हैं

less than 1 minute read
Google source verification
HOOKKA BAR

हुक्का बार पर छापे, दो आरोपी गिरफ्तार

बेंगलूरु. केंद्रीय अपराध जांच शाखा (सीसीबी) ने होसकेरेहल्ली आउटर रिंग रोड पर बनशंकरी के एक क्लब पर छापा मार कर में अवैध हुक्का बार चलाने के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया।

पुलिस ने आरोपी नगरथपेट के राघवेंद्र (42) से कई हुक्के और अन्य चीजें जब्त की हैं उसके खिलाफ गिरि नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

पुलिस ने न्यू बीइएल रोड स्थित दूसरे बार से इरफान नागमोर (28) को गिरफ्तार कर 40 हजार रुपए के हुक्के और अन्य चीजें जब्त कीं। सदाशिव नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।


क्लब पर छापा, 25 जुआरी गिरफ्तार
सीसीबी अधिकारियों ने सुबेदार छत्रम रोड स्थित क्लब पर छापा मार कर जुआ खेल रहे 25 लोगों को गिरफ्तार किया।

उनके कब्जे से नकद 13,930 रुपए और 884 टोकन तथा अन्य चीजें जब्त की गई हैं।

पुलिस के अनुसार सभी लोग क्लब में जआ खेल रहे थेे। उनके खिलाफ शेषाद्रिपुरम पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।