21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मनुष्य अपनी आत्मा कल्याण करें-साध्वी डॉ.गवेषणाश्री

मंगलभावना समारोह

less than 1 minute read
Google source verification
मनुष्य अपनी आत्मा कल्याण करें-साध्वी डॉ.गवेषणाश्री

मनुष्य अपनी आत्मा कल्याण करें-साध्वी डॉ.गवेषणाश्री

मंड्या. तेरापंथ सभा भवन में मंगलवार रात साध्वी डॉ.गवेषणाश्री के सान्निध्य में जैन श्वेतांबर तेरापंथ सभा मंड्या के तत्वावधान में मंगल भावना समारोह का आयोजन किया गया। साध्वी डॉ.गवेषणाश्री कहा कि आत्मा व शरीर भिन्न है। शरीर का मोह का त्याग कर अपनी आत्मा का कल्याण करें। साधु-संतों का आना भी मंगल है, जाना भी मंगल है। संत आज यहां तो कल कहीं और स्थान पर रहते हैं। साध्वी मयंकप्रभा ने जप-तप व आध्यात्म की ओर चलने की प्रेरणा देते हुए कहा कि सम्यकज्ञान, सम्यक दर्शन, सम्यक चारित्र की आराधना करते हुए श्रावक-श्राविकाओं ने 4 महीने में जो ज्ञान प्राप्त किया है। उसे जीवन मे अंगीकार करने पर चातुर्मास का उद्देश्य पूरा होगा। साध्वी मेरुप्रभा व साध्वी दक्षप्रभा ने गीत प्रस्तुत किया।
श्रावक चन्दमल बोहरा, किरण भंसाली, पारसमल गुन्देचा, विनोद भंसाली, भंवरलाल गोखरू, उपासिका ललिता भंसाली, उगमराज आच्छा, किशनलाल आच्छा ने अपनी विचार व्यक्त किए। महिला मंडल से संगीता भंसाली, किरण भंसाली, सुनीता दक, कमलाबाई बुरड़ ने साध्वीवृन्द की भूमिका पर नाटिका प्रस्तुत की। डिंपल भंसाली, नीतू श्रीश्रीमाल, महिला मंडल मंत्री पूनम बोहरा, सभा मंत्री महावीर भंसाली, युवक परिषद मंत्री कमलेश गोखरू मौजूद थे। तेरापंथ सभा अध्यक्ष नरेंद्र दक ने साध्वी से विगत पांच महीने में हुई अविनय असातना के लिए क्षमा याचना कर आगामी विहार की मंगलकामना की। युवक परिषद अध्यक्ष प्रवीण दक ने मंच का संचालन किया।