21 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अनैतिक संबंधों में बाधा डाल रहे पति की पत्नी ने करवाई हत्या

पत्नी, प्रेमी समेत 5 गिरफ्तार

less than 1 minute read
Google source verification
illict_relationship.png

बेंगलूरु. बेलगावी जिले निप्पानाी पुलिस ने अनैतिक संबंध के चलते पति की हत्या के मामले में पत्नी और उसके प्रेमी समेत पांच लोगों को गिरफ्तार कर लिया। उनके नाम महाराष्ट्र के कराविरा तहसील के नेर्ली गांव की अनीता (35), निप्पानी तहसील हंचिनाल गांव के राजाराम घाटिगे (26), सिद्दानेरा गांव निवासी वनिता चव्हाण (29), औ्र हुन्नारगी गांव के सदाशिव भोपले (35) और गणेश (24) बताए गए हैं।

पुलिस के अनुसार हंचिनाल निवासी सचिन (38) की पत्नी अनीता के एक पुरुष के साथ अनैतिक संबध थे। इस विषय को लेकर दंपती के बीच झगड़ा होता था। अनीता ने सदाशिव और चार आरोपियों की सहायता से सचिन की हत्या की योजना बनाई। उसने शनिवार को मरी हुई भैंस को दफन करने के बहाने जेसीबी किराये पर लेकर गड्ढा खुदवाया। इस गड्ढे में पति सचिन को मार कर दफन कर दिया था। जेसीबी चालक को संदेह होने पर उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने घटना स्थल पहुंच कर गड्ढा खोदा तो सचिन का शव मिला। पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया।

तीन लुटेरे पकड़े, एक लाख रुपए के मोबाइल फोन जब्त
बेंगलूरु. काटनपेट पुलिस ने राहगीरों को लूटने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार गिरफ्तार रविचन्द्रन (21), रुमान शेख (20) और सादिक (48) चिकपेट, कलासिपाल्यम, सिटी मार्केट, चामराजपेट, विजय नगर और अन्य इलाकों में रात के समय राहगीरों पर चाकू से हमला कर लूटपाट करते थे। उन्होंने 20 अगस्त की रात अक्कीपेट में एक राहगीर पर हमला कर गंभीर रूप से घायल कर लूटा था। तीनों को गिरफ्तार कर पुलिस ने एक लाख रुपए के नौ मोबाइल फोन जब्त किए। उनके खिलाफ कई पुलिस थानो में 13 से अधिक मामले दर्ज हैं।